हालाँकि लॉन्च से पहले ही Redmi Note 10 और Redmi Note 10 Pro यानी Redmi Note 10 Series का प्राइस सामने आया है। आपको बता देते है कि इन फोंस को इंडिया में 4 मार्च को लॉन्च किया जाने वाला है। इस सीरीज में यानी Redmi Note 10 Series में 3 फोंस को लॉन्च किया जा सकता है, आपको बता देते है कि इस सीरीज में Redmi Note 10 रेगुलर मॉडल, इसके अलावा एक Redmi Note 10 Pro Max और एक अन्य Redmi Note 10 Pro को लॉन्च किया जा सकता है। अब हम जानते हैं कि इन फोंस को 4 मार्च को लॉन्च किया जाने वाला है, हालाँकि लॉन्च से पहले ही Redmi Note 10 और Redmi Note 10 Pro की कीमत इंडिया में लीक हुई है। आपको बता देते है कि इंडिया में Redmi Note 10 मोबाइल फोन की कीमत ऑनलाइन लीक हुई है, इसके अलावा अगर हम Redmi Note 10 Pro की बात करते हैं तो आपको बता देते है कि इसकी ग्लोबल प्राइस एक अन्य लीक में सामने आई है।
अगर हम YouTuber Sistech Banna की बात करें तो आपको बता देते है कि एक विडियो में रेडमी नोट 10 का प्राइस सामने आया है। इसके माध्यम से आपको बता देते है कि Redmi Note 10 का रिटेल बॉक्स यहाँ सामने आया है, जिसमें इस मोबाइल फोन की कीमत Rs 15,999 दिखाई जा रही है, जो इस मोबाइल फोन के 6GB रैम और 64GB की मॉडल की बताई जा रही है। हालाँकि हम जानते है कि रिटेल बॉक्स पर नजर आने वाली कीमत असल कीमत से ज्यादा ही होती है, इसका मतलब है कि इस मोबाइल फोन को कुछ कम कीमत में इंडिया में लाया जा सकता है। इस लीक से यह भी सामने आ रहा है कि इस मोबाइल फोन की असल कीमत Rs 13,999 हो सकती है। हालाँकि इस मोबाइल फोन के 4GB रैम और 64GB मॉडल की कीमत और भी कम हो सकती है।
Okay, Let me give Exclusive Leak for you All
— Mahesh Singh (Sistech Banna) (@sisodiyams89) February 28, 2021
Redmi Note 10 Price will be 14K according to the retail box.#RedmiNote10 #108MP#RedmiNote10Series #redmi #RedmiNote10pro @stufflistings @yabhishekhd @AmreliaRuhez
@Gadgetsdata @TechnoAnkit1
Credit Via - https://t.co/Rg68abVuDY pic.twitter.com/ZtbMq7pvDo
इसके अलावा अगर हम टिपस्टर अभिषेक यादव की बात करें तो आपको बता देते है कि एक ट्विट के माध्यम से Redmi Note 10 Pro की कीमत 279 डॉलर बताई जा रही है। इसका मतलब है कि यह लगभग Rs 20,400 में लॉन्च हो सकता है। यह कीमत 6GB रैम और 64GB मॉडल की बताई जा रही है। हालाँकि अगर हम कुछ पिछले लीक आदि की बात करते हैं तो आपको बता देते है कि Redmi Note 10 Pro मोबाइल फोन को अलग अलग दो रैम और स्टोरेज मॉडल में लॉन्च किया जाने वाला है। इस मोबाइल फोन को 6GB रैम और 128GB मॉडल के अलावा 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल में लिया जा सकता है। हालाँकि अन्य मॉडल की कीमत से अभी पर्दा नहीं उठा है, लेकिन ऐसा जरुर कहा जा रहा है कि इस मोबाइल फोन को डार्क नाईट, ग्लेशियर ब्लू और ग्रेडिएंट ब्रोंज के अलावा विंटेज ब्रोंज और ओनिक्स ग्रे रंगों में लॉन्च किया जा सकता है।
Redmi Note 10 Pro global variant price.
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) March 2, 2021
Redmi Note 10 Pro 6+64GB will be priced at $279 for global market.
Thanks @OracoyKarl
https://t.co/tRYVQQpIez pic.twitter.com/RSbes3hfyu
XiaomiLeaksPH द्वारा Redmi Note 10 की लाइव इमेज लीक की गई है। लाइव इमेज आने से पहले फोन को हैंड्स-ऑन विडियो में भी देखा गया था। आइए जानते हैं आगे इस फोन के बारे में...
अगर हम उन इमेजेज पर ध्यान दें जो कंपनी ने Xiaomi के फिलीपिंस के फेसबुक पेज से साझा की हैं, जो यहाँ Redmi Note 10 मोबाइल फोन के कुछ स्पेक्स की जानकारी मिलती है। आपको बता देते है कि Redmi Note 10 मोबाइल फोन में आपको एक 6.43-इंच की AMOLED स्क्रीन मिलती है, इसके अलावा फोन में आपको एक होल-पंच डिस्प्ले भी मिलती है, जो फोन में सेल्फी कैमरा के लिए आई है। इसके अलावा फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 678 प्रोसेसर मिलता है, यह एक ओक्टा-कोर प्रोसेसर है, हालाँकि इतना ही नहीं फोन में आपको एक 48MP का क्वाड-रियर कैमरा सेटअप भी इसमें मिलने वाला है।
जैसा कि फोन की लीक्ड हुई इमेजेज से सामने आ रहा है कि Redmi Note 10 मोबाइल फोन में आपको एक 33W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने वाली है। हालाँकि इसके डिजाईन के अलावा आप इन तस्वीरों में मोबाइल फोन के रिटेल बॉक्स को भी देख सकते हैं। इसके अलावा एक अन्य लीक में जो ट्विटर के माध्यम से सामने आया है, के अनुसार इस मोबाइल फोन की कीमत यानी Redmi Note 10 का प्राइस इंडिया में 14000 रुपये के आसपास हो सकती है। हालाँकि इस रिटेल बॉक्स पर कीमत देखें तो आपको बता देते है कि यह 15,999 रुपये नजर आ रही है।
कुछ सबसे अच्छे फीचर्स की बात करें जो आपको Redmi Note 10 में मिलने वाले हैं तो आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन में आपको एक 108 मेगापिक्सेल का कैमरा मिलने वाला है, इसके अलावा फोन में आपको एक 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिल रही है।
Price: |
![]() |
Release Date: | 31 May 2020 |
Variant: | 64 GB/4 GB RAM , 128 GB/6 GB RAM |
Market Status: | Launched |