6550mAh बैटरी और IP69 रेटिंग वाले लेटेस्ट Poco X7 Pro पर धाकड़ ऑफर, यहां से खरीद लें सस्ते में
Poco X7 Pro को फ्लिपकार्ट की वैलेंटाइन डे सेल के दौरान बढ़िया डिस्काउंट मिल रहा है।
इस कीमत पर यह पोको हैंडसेट गेमिंग यूजर्स के लिए टॉप प्रतिस्पर्धियों में से एक है।
पोको X7 प्रो एक 6.73-इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है, जो 3200 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है।
Poco के लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन Poco X7 Pro को फ्लिपकार्ट की वैलेंटाइन डे सेल के दौरान बढ़िया डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे इस डिवाइस की कीमत घटकर 25,999 रुपए से भी कम हो जाएगी। इस कीमत पर यह पोको हैंडसेट गेमिंग यूजर्स के लिए टॉप प्रतिस्पर्धियों में से एक है।
Poco X7 Pro पर धाकड़ छूट
Poco X7 Pro भारत में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरएंट के लिए 27,999 रुपए में और 12GB/256GB वैरएंट के लिए 29,999 रुपए में लॉन्च हुआ था। हालांकि, फ्लिपकार्ट पर अभी चल रही वैलेंटाइन डे सेल के दौरान इस पर सभी बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 2000 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5% अनलिमिटेड कैशबैक और IDFC FIRST डेबिट कार्ड पर 750 रुपए तक की 5% छूट भी उपलब्ध है।
इतना ही नहीं, अगर आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करना चाहते हैं, तो इस ऑफर के तहत भी आप 19,450 रुपए तक की अतिरिक्त बचत कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Realme P3 Pro इंडिया में अगले हफ्ते देगा दस्तक, 6000mAh बैटरी और इन सुपरहिट फीचर्स के आप भी हो जाएंगे कायल
Poco X7 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
पोको X7 प्रो एक 6.73-इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है, जो 1.5K रिज़ॉल्यूशन और 3200 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करती है। यह डिवाइस मीडियाटेक डायमेंसिटी 8400 अल्ट्रा प्रोसेसर से अपनी पॉवर लेता है। इसके अलावा इसमें एक 6550mAh की बैटरी लगी हुई है जो 90W हाइपर चार्ज को सपोर्ट करती है और लगभग 47 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है।
अब बात करें ऑप्टिक्स की तो Poco X7 Pro में एक 50MP OIS प्राइमरी सेंसर है। इसका अल्ट्रा-वाइड कैमरा 8MP का है और फ्रन्ट कैमरा 20MP का है। यह डिवाइस 60fps पर 4K तक वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। इसके अलावा यह हैंडसेट Xiaomi HyperOS पर काम करता है जो Android 15 पर आधारित है। इसे तीन साल के एंड्रॉइड अपडेट्स और चार साल के सिक्योरिटी पैच मिलेंगे। यह फोन IP66, IP68 और IP69 रेटेड भी है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile