Poco X2 का कैमरा, डिस्प्ले और फ़ास्ट चार्जिंग कैसे है औरों से अलग?

HIGHLIGHTS

Poco X2 का शुरुआती प्राइस Rs 15,999

11 फ़रवरी से किया जाएगा सेल

फ्लिप्कार्ट पर होगा उपलब्ध

Poco X2 का कैमरा, डिस्प्ले और फ़ास्ट चार्जिंग कैसे है औरों से अलग?

Poco ने लगभग डेढ़ साल पहले भारत में अपना पहला फोन लॉन्च किया था। आज ब्रांड ने भारत में अपना दूसरा फोन Poco X2 भी पेश कर दिया है जो क्वाड कैमरा, 27W फ़ास्ट चार्जिंग और 120hz डिस्प्ले की वजह से चर्चा में है। जैसा कि रुमर्स में देखा जा रहा था डिवाइस में एक सर्कुलर रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें चार कैमरा मिलते हैं। Poco ने अपना नया फोन नई X सीरीज़ के तहत लॉन्च किया है और स्पेक्स शीट को देख कर कहा जा सकता है कि फोन की टक्कर मौजूदा फोंस Realme X2 Pro, Oppo Reno2 आदि से होगी।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Poco X2 की 120Hz Display

Poco X2 की डिस्प्ले की बात करें तो यह एक 6.67 इंच का फुल HD+ पैनल है और डिस्प्ले का एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। डिस्प्ले की ख़ासियत यह है कि यह 120Hz तक का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। हैंडसेट में एक इंटेलीजेंट डायनामिक रिफ्रेश रेट फीचर भी दिया गया है जो फोन पर चल रहे टास्क के आधार पर रिफ्रेश रेट को कम कर देता है।

64MP Quad Camera Setup

ऑप्टिक्स की बात करें तो आपको इस नए Poco X2 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें एक 64MP का IMX686 सेंसर है यह मुख्य सेंसर Sony का है और इसका अपर्चर f/1.89 है और यह 1.64µm पिक्सल पिच के साथ आया है। कैमरा सेटअप में एक 2MP का डेप्थ सेंसर (f/2.0 अपर्चर) दिया गया है, इसके अलावा, तीसरा कैमरा 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा (f/2.2) और चौथा 2MP (f/2.4) का मैक्रो लेंस है। कैमरा साथ ही RAW इमेज कैप्चर कर सकता है, 960FPS स्लो-मोशन विडियोग्राफी और नया VLOG ऑफर करता है जिसे इनेबल कर के यूज़र्स दिलचस्प कॉन्टेंट क्रिएट कर सकते हैं। डिस्प्ले पर खुबसूरत डुअल पंच होल दिए गए हैं जो कि दरअसल 20MP + 2MP के फ्रंट सेंसर हैं।

27W Fast Charging

Poco X2 में 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 27W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। कम्पनी ने बॉक्स में एक फ़ास्ट चार्जर भी रखा है। कम्पनी का दावा है कि फ़ास्ट चार्जिंग के ज़रिए डिवाइस को 25 मिनट में 0 से 40 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

Poco X2 other Specs

स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट द्वारा संचालित है जो Realme X2, Oppo Reno2, आदि फोंस में भी देखा गया है। Poco का दावा है कि X2 अन्य प्रतिस्पर्धियों की तुलना में अधिक पॉवरफुल है। Poco X2 android 10 पर आधारित MIUI 11 पर काम करेगा। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और डिवाइस के फ्रंट और बैक पैनल को गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है। हैंडसेट में Type-C चार्जिंग पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है और में मिल रहे अन्य फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में कर्नल सोर्स कोड, IR ब्लास्टर, VoWiFi सपोर्ट और P2i स्प्लैश-प्रुफ कोटिंग दी गई है।

Poco X2 Price, launch offer and Sale details

Poco X2 तीन रंगों Atlantis Blue, Matrix Purple और Phoenix Red में आया है। हैंडसेट के 6GB RAM + 64GB वैरिएंट का दाम Rs 15,999, 6GB RAM + 128GB वैरिएंट का दाम Rs 16,999 और 8GB RAM + 128GB वैरिएंट का दाम Rs 19,999 रखा गया है।

लॉन्च ऑफर के तहत अगर आप ICICI credit और debit कार्ड से Poco X2 को खरीदते हैं तो Rs 1,000 का डिस्काउंट पा सकते हैं। फोन की सेल 11 फ़रवरी से Flipkart पर शुरू होगी।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo