Rs 15,000 में नया 5G फोन आज आ रहा है सेल में, Vivo, realme के फोंस को दे रहा है कड़ी टक्कर

Rs 15,000 में नया 5G फोन आज आ रहा है सेल में, Vivo, realme के फोंस को दे रहा है कड़ी टक्कर
HIGHLIGHTS

Poco M4 Pro 5G आज आ रहा है सेल में

Flipkart पर सेल में आएगा Poco M4 Pro 5G

Poco M4 Pro 5G की कीमत है Rs 15,000 के अंदर

Poco M4 Pro 5G को इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया था और आज यानि 22 फरवरी से फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर डिवाइस को सेल के लिए लाया जा रहा है। नए स्मार्टफोन की कीमत Rs 15,000 के अंदर है और यह पोको (POCO) फोन Redmi Note 11T 5G का रीबैज वर्जन है। बजट स्मार्टफोन की तुलना Vivo T1 5G, Realme 8 5G और Redmi Note 11 से होने वाली है।

यह भी पढ़ें: The Family Man Season 3 का रहे हैं इंतज़ार? इस दिन शुरू हो रही है शूटिंग

Poco M4 Pro 5G की कीमत (Poco M4 Pro 5G Price)

Poco M4 Pro 5G तीन वेरिएंट में आता है। फोन के 4GB+64GB स्टॉरिज मॉडल को 14,999 रुपये की कीमत में लिया जा सकता है, इसके अलावा फोन के 6GB+128GB स्टॉरिज मॉडल की कीमत 16,999 रुपये है। हालांकि अगर आप इसका 8GB+128GB स्टॉरिज मॉडल लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 18,999 रुपये खर्च करने होंगे। फोन को आप पॉवर ब्लैक, कूल ब्लू और पोको यैलो कलर में खरीद सकते हैं। यहां से खरीदें

स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीदा जा सकता है। ग्राहकों को SBI क्रेडिट व डेबिट कार्ड से खरीदने पर Rs 1000 का डिस्काउंट मिल रहा है।

poco m4 pro

Poco M4 Pro 5G स्पेक्स

Poco M4 Pro 5G को भारत में 6.6-इंच FHD + डॉट डिस्प्ले के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और DCI-P3 वाइड कलर सरगम के साथ लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 पर आधारित MIUI 12.5 की लेयर के साथ लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 चिपसेट मिल रहा है, इसके साथ ही फोन में आपको 8GB तक LPDDR4X रैम भी मिल रही है। 

यह भी पढ़ें: 194 मेगापिक्सल कैमरा से लैस धमाकेदार फोन होगा Motorola Frontier, देखें डिटेल्स

फोन के बैक पर एक 50MP प्राइमरी सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर मौजूद है, यानि फोन में आपको एक डुअल कैमरा सेटअप मिल रहा है, इतना ही इस फोन में आपको एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा सेंसर भी मिल रहा है।

Poco M4 Pro 5G 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है और, जैसा कि ऊपर बताया गया है, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ और बहुत कुछ के साथ 5G कनेक्टिविटी भी मौजूद है। डिवाइस में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo