नए सस्ते 5जी फोन की लिस्ट में हुआ इजाफा, Poco M4 5G ग्लोबल मार्केट में हुआ लॉन्च

नए सस्ते 5जी फोन की लिस्ट में हुआ इजाफा, Poco M4 5G ग्लोबल मार्केट में हुआ लॉन्च
HIGHLIGHTS

Poco M4 5G हुआ लॉन्च

Poco M4 5G को कॉरनिंग गोरिला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया

मीडियाटेक डिमेनसिटी 700 चिपसेट द्वारा संचालित Poco M4 5G

Poco M4 5G की बात करें तो डिवाइस को एक अधिकतर बजट स्मार्टफोन की तरह प्लास्टिक बॉडी दी गई है जिसे IP52 रेटिंग और कॉरनिंग गोरिला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन का डायमेंशन 163.99 x 76.09 x 8.9 mm और वज़न 200 ग्राम है। 

यह भी पढ़ें: नए एंट्री-लेवल आईपैड, एम2 आईपैड प्रो के अक्टूबर में आने की संभावना

Poco M4 5G स्पेक्स 

Poco M4 5G में इन-सेल 6.58-इंच IPS LCD स्क्रीन मिल रही है जिसका रेज़ोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है और इसकी रिफ्रेश रेट 90Hz और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। 

poco m4 5g

डिवाइस मीडियाटेक डिमेनसिटी 700 चिपसेट द्वारा संचालित है और इसे एलपीडीडीआर4एक्स रैम और यूएफएस 2.2 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। डिवाइस एंड्रॉइड 12 पर आधारित एमआईयूआई 13 पर काम करता है। कैमरा की बात करें तो डिवाइस में 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर मिल रहा है। इसके अलावा फोन के फ्रन्ट पर 8MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। 

यह भी पढ़ें: Vodafone Idea का बंपर ऑफर, 75GB डेटा फ्री

फोन में कनेक्टिविटी विकल्पों में डुअल-सिम, 5जी, डुअल-बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.1, जीएनएसएस और यूएसबी टाइप-सी दिया गया है। डिवाइस में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, IR ब्लास्टर, 3.5 मिमी हेडफोन जैक और समर्पित माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है. डिवाइस 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है जो 18W वायर्ड चार्जिंग के लिए समर्थन के साथ आता है। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo