इस दिन लॉन्च होने जा रही है POCO F8 Series, देखें लॉन्च डेट से लेकर स्पेक्स और फीचर्स की डिटेल
Poco ने आखिरकार अपनी बहुप्रतीक्षित F8 Series की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। कंपनी ने पुष्टि की है कि अगली-पीढ़ी के Poco F8 स्मार्टफोन 26 नवंबर को ग्लोबली लॉन्च किए जाएंगे। फोन सीरीज के लॉन्च का ग्लोबल ईवेंट इंडोनेशिया के बाली में होने वाला है, इस स्थान पर ही POCO अपने आगामी फोन्स को लॉन्च करने वाली है। आइए इस फोन सीरीज के स्पेक्स से लेकर इसके प्राइस और अन्य सभी डिटेल्स की जानकारी प्राप्त करते हैं।
Surveyकिस किस मॉडल को किया जाएगा लॉन्च?
हालाँकि Poco F8 सीरीज़ में तीन मॉडल Poco F8, Poco F8 Pro और Poco F8 Ultra लॉन्च किए जा सकते हैं, लेकिन 26 नवंबर का इवेंट केवल F8 Pro और F8 Ultra के लिए होगा। बेस मॉडल Poco F8 इस लॉन्च इवेंट में पेश होने की संभावना कम है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, Poco F8 Pro और F8 Ultra को चीन में हाल ही में लॉन्च हुए Redmi K90 और K90 Pro Max का रीब्रांडेड (tweaked) वर्ज़न माना जा रहा है। हालांकि Poco वेरिएंट्स में इनकी तुलना में थोड़ी छोटी बैटरी।
डिस्प्ले और डिजाइन: बड़े स्क्रीन और 120Hz रिफ्रेश रेट
स्पेक्स आदि को लेकर सम्मे आया लीक बताता है कि Poco F8 में 6.59-इंच OLED डिस्प्ले हो सकता है, जबकि POCO F8 Ultra में एक बड़ा 6.9-इंच OLED पैनल मिलेगा। दोनों ही फोन 1.5K रेज़ोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट पर आ सकते हैं। ऐसा होने से फोन में गेमिंग और स्ट्रीमिंग अनुभव बेहतरीन होने की उम्मीद है। यह सीरीज़ HyperOS 3 पर बेस्ड Android 16 पर लॉन्च की जाने वाली है।
From power to perfection — it’s time to ascend. ⚡
— POCO (@POCOGlobal) November 17, 2025
The next era of ULTRA performance is rising.
Join us as POCO F8 Series takes the throne. 👑
📍 November 26, 2025 | 16:00 GMT+8 | Bali
UltraPower Ascended. pic.twitter.com/Sljz9DR3F2
चिपसेट और परफॉर्मेंस: Snapdragon की पावर
Poco F8 के लिए Snapdragon 8 Elite, जबकि F8 Ultra के लिए Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट चुने जा सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो साफ है कि Poco इस बार पूरी ताकत लगाकर फ्लैगशिप-लेवल परफॉर्मेंस देने वाला है। दोनों ही डिवाइसों में फ्रंट पर 20MP सेल्फी कैमरा मिलने की संभावना है।
कैमरा डिपार्टमेंट: F8 Ultra में तीन 50MP सेंसर
Poco F8 Pro का रियर कैमरा सेटअप काफी संतुलित और दमदार नजर आ रहा है, इस फोन में एक 50MP प्राइमरी कैमरा मिलने वाला है जिसमें OIS सपोर्ट होने वाली है, इसके अलावा इस फोन में आपको एक 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस भी मिल सकता है। हालांकि, इतना ही नहीं, फोन में आपको एक 50MP टेलीफोटो (2x ऑप्टिकल ज़ूम) मिलने वाला है। Poco F8 Ultra में तीन 50MP सेंसर मिलने का दावा किया गया है। इस फोन में एक 50MP प्राइमरी कैमरा एक 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक 50MP परिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी मिलने वाला है। इसके अलावा अगर Ultra मॉडल को देखा जाए तो इसमें एक्स्ट्रा रियर स्पीकर भी हो सकता है, जिससे ऑडियो आउटपुट और बेहतर हो जाने वाला है।
बैटरी और चार्जिंग: 100W फास्ट चार्जिंग की उम्मीद
दोनों डिवाइसों में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग मिलने की संभावना है। Poco F8 Ultra के लिए 50W वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट हो सकता है, यानी यह एक दमदार फ्लैगशिप अनुभव देने की कोशिश करेगा।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड रिकॉर्ड्स की कमर तोड़ने आ रही हैं ये साउथ की फिल्में, नाम सुनकर ही खड़े हो जाएंगे रोंगटे
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile