Poco F2 Pro हुआ लॉन्च, देखें स्पेक्स, फीचर्स और प्राइस

Poco F2 Pro हुआ लॉन्च, देखें स्पेक्स, फीचर्स और प्राइस
HIGHLIGHTS

स्नैपड्रैगन 865 5G चिपसेट द्वारा संचालित

499 Euros (लगभग INR 40,752) है कीमत

Poco F2 Pro को आखिरकार लॉन्च कर दिया गया है। स्मार्टफोन को Poco F1 की जगह लॉन्च किया गया है। कंपनी ने कुछ समय पहले भारत में अपना Poco X2 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। हालांकि, Poco फैंस लंबे समय से Poco F1 के अगले फोन का इंतज़ार कर रहे थे और अब कंपनी ने Poco F2 Pro को भारत में उतार दिया है।

Poco F2 Pro क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 5G चिपसेट द्वारा संचालित है और इसे 64 मेगापिक्सल के क्वाड कैमरा सेटअप और सुपर AMOLED स्क्रीन के साथ उतारा गया है। इसी तरह का सेटअप हम Xiaomi Redmi K30 Pro में देख चुके हैं।

Poco F2 Pro Price

Poco F2 Pro के बेस वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज का दाम 499 Euros (लगभग INR 40,752) रखा गया है और 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल को 599 Euros में उतारा गया है।

फोन को नियोन ब्लू, फेंटन व्हाइट, इलैक्ट्रिक पर्पल और साइबर ग्रे विकल्प में उतारा गया है।

Poco F2 Pro Specs

Poco F2 Pro में 6.67 इंच की फुल HD+ Super AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। स्क्रीन का एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है और इसे गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन के बैक पर एल्युमिनियम चैसिस दिया गया है और इसका मेजरमेंट 8.9mm है।

फोन Qualcomm Snapdragon 865 चिपसेट द्वारा संचालित है जो ओक्टा-कोर CPU है और इसे Adreno 650 GPU के साथ पेयर किया गा है। इसे 8GB LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। फोन android 10 पर आधारित Poco Launcher 2.0 पर काम करता है और इसे डार्क मोड, रीवैम्प्ड ऐप ड्रॉअर जैसे नए फीचर्स दिए गए हैं।

Poco F2 Pro क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आया है जिसमें एक 64MP का प्राइमरी कैमरा, 5MP का टेलीफोटो लेंस, 13MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का डेप्थ सेन्सर है। फोन के कैमरा में ड्यूल LED फ्लैश दी गई है और यह इमेज स्टेबलाइज़ेशन सिस्टम के साथ आया है। रियर कैमरा 30fps पर 8K और 60fps पर 4K UHD रिकॉर्डिंग कर सकता है। फोन के फ्रंट पर 20MP का पॉप-अप कैमरा मिल रहा है।

डिवाइस WiFi 6 मॉडम और Hi-res ऑडियो प्लेबैक के साथ आया है। डिवाइस में फास्ट अनलॉक के लिए इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेन्सर दिया गया है। F2 Pro में 4,700mAh की बैटरी मिल रही है जो 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। शाओमी का दावा है कि यह 63 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर सकती है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo