Pocophone F1 मोबाइल फोन ने OnePlus 6 को भारत में Q4 में किया पीछे: IDC

HIGHLIGHTS

अगर हम OnePlus 6 मोबाइल फोन की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन से भी ज्यादा बेहतर मोबाइल फोन बाजार में मौजूद हैं, ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, और IDC की एक रिपोर्ट कह रही है।

Pocophone F1 मोबाइल फोन ने OnePlus 6 को भारत में Q4 में किया पीछे: IDC

अगर हम OnePlus 6 मोबाइल फोन की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन से भी ज्यादा बेहतर मोबाइल फोन बाजार में मौजूद हैं, ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, और IDC की एक रिपोर्ट कह रही है। आपको बता देते हैं कि इस IDC के अनुसार Pocophone F1 2018 के आखिरी क्वार्टर में Rs 15,000 की कीमत में अंदर सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला स्मार्टफोन रहा है, इस मोबाइल फोन को लोगों में इस दौरान सबसे अधिक ख़रीदा है। 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

आपको यह भी बता देते हैं कि Xiaomi India के डायरेक्टर Manu Jain ने एक ट्विट करके कहा है कि, “The Champion of Speed doesn’t settle for 2nd place” इसका मतलब है कि मनु कुमार जैन इस खबर से काफी उत्साहित हैं, और इसके लिए ही उन्होंने इस तरह की बात कही है।

अभी अगर हम POCO की चर्चा करें तो इन फोंस पर आपको अभी के लिए प्रमोशन मिल रहा है। आपको बता दें कि यह मोबाइल फोन 6GB रैम और 128GB मॉडल को आप Rs 21,000 में खरीद सकते हैं, असल में इस मॉडल को आप मात्र Rs 23,000 में के सकते थे। हालाँकि यह प्रमोशन जल्द ही ख़त्म भी होने वाला है। 

अगर हम POCO F1 मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इस मोबाइल फोन में आपको एक हाई-एंड चिपसेट के अलावा अन्य स्पेक्स की बात करें तो आपको बता दें कि इसमें आपको एक 12-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है, यह कैमरा AI क्षमता से भी लैस है। साथ ही फोन में एक 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है। फोन में एक 4,000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है। जो क्वालकॉम की क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है। 

फोन एक 6.18-इंच की एक FHD+ 18.7:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली स्क्रीन मिल रही है, इसके अलावा इसमें एक नौच भी दिया गया है। फोन में आपको एक हाइब्रिड ड्यूल सिम स्लॉट भी मिल रहे हैं। इसके अलावा यह डिवाइस ड्यूल-VoLTE सपोर्ट से भी लैस है।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

ये भी पढ़ें:​

Airtel और Jio की भीडंत में कौन निकला आगे?

BSNL की Bharat Fiber सर्विस हुई लॉन्च…

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo