Poco F1 के लिए यह खास अपडेट हुआ रोल आउट

Poco F1 के लिए यह खास अपडेट हुआ रोल आउट
HIGHLIGHTS

Poco F1 को 960fps स्लो मो वीडियो रिकॉर्डिंग और एनहांस्ड लो लाइट मोड के साथ MIUI 10.2.2.0 ग्लोबल स्टेबल अपडेट मिलना शुरू हो चुका है। यह जानकारी कुछ यूज़र रिपोर्ट्स के ज़रिये सामने आयी है।

खास बातें:

  • 120fps और 240fps फ्रेम रेट को करता था सपोर्ट
  • V10.2.2.0.PEJMIXM बिल्ड के साथ आता है फ़ोन
  •  311MB साइज़ में है मौजूद

 

 Xiaomi के सब-ब्रांड Poco F1 स्मार्टफोन को MIUI 10.2.2.0 ग्लोबल स्टेबल अपडेट मिलना शुरू हो गया है। आपको बता दें कि चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी का यह अपडेट स्लो-मो मोड 960 फ्रेम प्रति सेकेंड के साथ आ रहा है। इसके साथ ही साथ ही लो-लाइट मोड को भी बेहतर बनाया गया है। इसके साथ ही Poco F1 को मिले इस अपडेट का बिल्ड नंबर V10.2.2.0.PEJMIXM है और अपडेटेड फाइल का साइज 311MB है। आपको बता दें कि इस अपडेट के रोल-आउट होने की जानकारी यूज़रमें रिपोर्ट्स के ज़रिये पता चली है।  Poco India के General Manager C Manmohan ने पिछले हफ्ते ही इस नए अपडेट के बारे में बताया था।

आपको बता दें कि शाओमी ने Poco F1 स्मार्टफोन के लिए Android Pie पर आधारित MIUI 10 Global Stable ROM अपडेट को जारी किया था जिसके बाद ही यह न्य अपडेट आया है। कुछ यूजर्स ने MIUI फोरम पर Poco F1 के MIUI 10.2.2.0 ग्लोबल स्टेबल अपडेट के मिलने की खबर पोस्ट की है।  मीयूआई 10 के इस लेटेस्ट अपडेट के बाद अब Poco F1 960 फ्रेम प्रति सेकेंड की स्पीड से वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेगा। लो-लाइट मोड से अँधेरे में बेहतर तसवीरें भी यूज़र्स को मिलेंगी।

Poco के ग्लोबल हेड Alvin Tse ने ट्वीट करके पुष्टि की है कि MIUI 10.2.2.0 अपडेट कई बग फिक्स के साथ आ रहा है। ट्वीट के मुताबिक अगले कुछ दिनों में सभी Poco F1 यूजर्स तक यह अपडेट पहुंच जाएगा। ट्वीट में इस बात का भी जिक्र है कि अपडेट लेटेस्ट एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच के साथ आ रहा है।

यूजर्स का कहना है कि अपडेट दिसंबर 2018 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच के साथ दिया जा रहा है।

Xiaomi Poco F1 की स्पेसिफिकेशन्स

Xiaomi Poco F1 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित मीयूआई 9.6 के साथ लांच हुआ था लेकिन अब इसे एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित MIUI 10 का अपडेट मिल गया।  इसके साथ ही ड्यूल सिम भी इसमें मौजूद है। Poco F1 में 6.18 इंच का डिस्प्ले है जो 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जो लिक्विडकूल टेक्नोलॉजी के साथ आता है।

इसमें 6 जीबी और 8 जीबी रैम दिए गए हैं। ऑप्टिक्स की बात करें तो Xiaomi Poco F1 के पिछले हिस्से पर दो कैमरे हैं। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का  सोनी आईएमएक्स 363 सेंसर है। दूसरा 5 मेगापिक्सल का सैमसंग का डेप्थ सेंसर है। फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का है जो एचडीआर और एआई ब्यूटी फीचर से लैस है। फोन में इंफ्रारेड लाइट है जो फेस अनलॉक फीचर के लिए है।

Poco F1 में आपको  64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी इन- बिल्ट स्टोरेज मिलता है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी+, वीओेएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। इसके साथ ही फोन में 4000 एमएएच की बैटरी है जो क्विक चार्ज 3 को सपोर्ट करती है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo