Asus ZenFone 4 Pro के लिए Oreo अपडेट हुआ जारी

Asus ZenFone 4 Pro के लिए Oreo अपडेट हुआ जारी
HIGHLIGHTS

ओरिओ अपडेट से पिक्चर-इन-पिक्चर, नोटिफिकेशन डॉट्स, स्मार्ट टेक्सट सेलेक्शन और ऑटोफिल जैसे फीचर्स एक्टिव होंगे.

Asus ने अपने ZenFone 4 Pro स्मार्टफोन के लिए एक नया अपडेट जारी करना शुरू कर दिया है. ये अपडेट, V15.0410.1802.34 वर्जन के रूप में आता है, जो अहम है, क्योंकि यह एंड्रॉयड 8.0 ओरिओ अपडेट को लाता है.

स्टैंडर्ड ओरियो फीचर्स के आलावा इस अपडेट से पावर कंजप्शन सुधार, लंबे स्क्रीन शॉट जैसे फंक्शन के साथ ही अधिक अनुकूल सेटिंग UI डिज़ाइन में बदलाव होंगे. मोबाइल बोनान्ज़ा: 13 से 17 मार्च तक फ्लिपकार्ट स्मार्टफोंस पर दे रहा है बेस्ट डील

ओरिओ अपडेट से पिक्चर-इन-पिक्चर, नोटिफिकेशन डॉट्स, स्मार्ट टेक्सट सेलेक्शन और ऑटोफिल जैसे फीचर्स एक्टिव होंगे.  Asus का कहना है कि सिस्टम के लिए अपडेट ऑटो पुश को पूरा करने के लिए लगभग एक सप्ताह लगेंगे.

ये स्मार्टफोन 2.35 GHz ऑक्टा कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर द्वारा संचालित है. इस फोन में 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. 5.5 इंच का ये स्मार्टफोन फुल एचडी IPS LCD डिस्प्ले से लैस है. डिवाइस में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास भी मौजूद है, जो इसके स्क्रीन को स्क्रैच और टूटने से प्रोटेक्ट करता है.

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo