Oppo के अपकमिंग फोन के इन खास स्पेक्स की हुई पुष्टि

HIGHLIGHTS

MWC 2019 में दिखाए गए 10x lossless zoom tech का इस्तेमाल Oppo के अपकमिंग फ़ोन में किया जाने वाला है। हाल ही में कंपनी की ओर से फ़ोन के कुछ खास स्पेक्स की पुष्टि की गयी है।

Oppo के अपकमिंग फोन के इन खास स्पेक्स की हुई पुष्टि

खास बातें:

  • Oppo VP ने अपकमिंग फ़ोन के कुछ स्पेक्स की करी पुष्टि
  • Snapdragon 855 से लैस होगा हैंडसेट
  • फ़ोन में 10x lossless zoom tech का किया जायेगा इस्तेमाल

 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Oppo ने 10x Lossless Zoom technology का खुलासा MWC 2019 के दौरान किया था और अब इस बात की खबर आयी है कि ओप्पो के अगले फ़ोन में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके साथ ही आपको बता दें कि कंपनी का पहला फ़ोन 5G prototype device था जो कि Qualcomm Snapdragon 855 से लैस था। वहीँ स्मार्टफोन मेकर ने इस बात की घोषणा की है कि नया डिवाइस 10x zoom tech के साथ Q2, 2019 में आएगा। कंपनी के VP, Shen Yiren ने भी कहा है कि डिवाइस 10x zoom tech के साथ आएगा लेकिन Snapdragon 855 SoC से भी लैस होगा। इस बात का खुलासा कंपनी की Weibo post के ज़रिये हुआ था जिसे सबसे पहले DroidShout ने स्पॉट किया था।

वहीँ अभी इस बात कि कोई घोषणा नहीं है कि डिवाइस 5G को सपोर्ट करेगा या नहीं। कंपनी ने डिवाइस को Qualcomm X50 modem के साथ लाने का फैसला किया है, तब इसे 5G से कनेक्ट किया जा सकेगा। कंपनी एग्जीक्यूटिव ने इस बात का भी खुलासा किया है कि फ़ोन 4065mAh बैटरी से भी लैस होगा। कहा जा रहा है कि इस फ़ोन को Oppo Find Z नाम दिया जा सकता है।

10x Lossless Zoom technology की  बात करें तो यह 3 sensor system module 48MP मैं कैमरा,120डिग्री अल्ट्रा वैद लेंस और एक टेलीफ़ोटो  लेंस के साथ काम करता है। ये लेंस ओवरऑल 16mm से 160mm तक का कवरेज करते हैं। इसके साथ ही कुछ D-cut lensesका भी इस्तेमाल हुआ है जिससे कैमरा बम्प को कम किया जा सके। टेक में दो Auto Focus motors है जिसमें से एक मैं कैमरा के लिए है और एक वाइड एंगल लेंस के लिए है।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

ये भी पढ़ें:

स्पेक्स कम्पेरिज़न: Oppo K1 vs Oppo F9

VOOC 3.0 और हाइपरबूस्ट OPPO F11 Pro को बनाते हैं एक दिलचस्प गेमिंग स्मार्टफोन

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo