Oppo Reno रेंडर से कन्फर्म हुई नौचलेस डिस्प्ले
Oppo Reno मोबाइल फोन को लेकर इन्टरनेट पर नए रेंडर सामने आये हैं। जिनके माध्यम से सामने आ रहा है मोबाइल फोन नौचलेस डिस्प्ले से लैस होने वाला है।
Oppo Reno मोबाइल फोन को लेकर इन्टरनेट पर नए रेंडर सामने आये हैं। जिनके माध्यम से सामने आ रहा है मोबाइल फोन नौचलेस डिस्प्ले से लैस होने वाला है। इसके अलावा इस मोबाइल फोन को इस रेंडर में काफी बारीकी से भी देखा जा सकता है। इस रेंडर में कुछ तस्वीरों के माध्यम से सामने आ रहा है कि इस मोबाइल फोन में आपको एक नौचलेस डिस्प्ले मिलने वाली है।
Surveyआपको बता दें कि इस मोबाइल फोन में आपको सभी ओर छोटे बेजल्स नजर आ रहे हैं, हालाँकि चिन पर देखा जाये तो यह कुछ थिक है। हालाँकि पिछले लीक में जैसा नजर आ रहा था, इस रेंडर में ऐसा कुछ भी नजर नहीं आ रहा है। इसके अलावा फोन में इए रेंडर के अनुसार एक पॉप-अप सेल्फी कैमरा भी नजर नहीं आ रहा है। इस रेंडर में ऐसा कुछ भी सामने नहीं आया है हालाँकि अगर हम पिछले लीक की बात करें तो पिछले में इसके पॉप-अप कैमरा की बात सामने आ रही थी।
इस रेंडर में लीक हुई तस्वीरों से ऐसा भी सामने आ रहा है कि मोबाइल फोन में आपको ड्यूल कैमरा के साथ LED फ़्लैश भी मिलने वाली है। इसमें आपको एक 48MP का 10x ऑप्टिकल ज़ूम भी मिल रहा है। इसके अलावा आप इन तस्वीरों में Oppo की ब्रांडिंग भी देख सकते हैं। फोन में आपको एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलने वाला है।
यह रेंडर जो सामने आया है कि इसमें आपको देखने को मिलेगा कि फोन को चार अलग अलग रंगों में लॉन्च किया जा सकता है। कुछ समय पहले ही कंपनी के VP Brian Shen ने भी इस बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि यह मोबाइल फोन आपको नेब्युला पर्पल, पिंक, सी ग्रीन, और मिडनाइट ब्लैक रंगों में उपलब्ध होगा।
यह भी सामने आ चुका है कि इस मोबाइल फोन को NFC के साथ लॉन्च किया जा सकता है, इसके अलावा आपको इसमें VOOC 3.0 फ़्लैश चार्जिंग भी मिल रही है। फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 855 प्रोसेसर मिलने वाला है, साथ ही इसमें आपको एक 3।5mm का हेडफोन जैक और USB Type C भी मिल रहा है। ऐसा भी सामने आ रहा है कि इस मोबाइल फोन को 10 अप्रैल को चीन में लॉन्च किया जा सकता है। इस मोबाइल फोन को इसके पहले TENAA पर भी देखा जा चुका है। इसके लॉन्च से पहले ही कई चीजें सामने आ चुकी हैं।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
और पढ़ें
BSNL Wi-Fi Hotspot वाउचर्स की शुरूआती कीमत Rs 19; 16,000 पब्लिक लोकेशन पर मिलेगा इन्टरनेट
Reliance Jio Vs Airtel Vs Vodafone: Rs 500 की श्रेणी में आने वाले प्लान्स
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile