13 अप्रैल को लॉन्च होने वाले Oppo Reno Ace 2 के स्पेक्स आए सामने

13 अप्रैल को लॉन्च होने वाले Oppo Reno Ace 2 के स्पेक्स आए सामने
HIGHLIGHTS

13 अप्रैल को उठेगा पर्दा

फोन में मिलेगा Qualcomm Snapdragon 865 चिपसेट

Antutu लिस्टिंग से हुआ स्पेक्स का खुलासा

Oppo Reno Ace 2 स्मार्टफोन को 13 अप्रैल को लॉन्च होने वाला है। इसके लॉन्च से पहले फोन को रेंडर मेन देखा जा चुका है। TENAA सर्टिफिकेशन पेज पर फोन के सभी खास स्पेक्स सामने आए हैं। लॉन्च से कुछ हफ्ते पहले Antutu पर प्रोटोटाइप मॉडल देखा गया है। डिवाइस को PDHM00 मॉडल नंबर के साथ Antutu पर देखा गया है और फोन Qualcomm Snapdragon 865 चिपसेट से लैस है।

Oppo Reno Ace 2 को Antutu बेंचमार्क टेस्ट पर 560,217 पॉइंट्स प्राप्त हुए हैं। डिवाइस को CPU डिपार्टमेंट में 180,132 पॉइंट्स मिले हैं और GPU टेस्ट में 210,371 पॉइंट्स मिले हैं। Antutu लिस्टिंग से यह भी खुलासा हुआ है कि Reno Ace 2 को मेमोरी टेस्ट में 89,927 और UX टेस्ट में 79,787 अंक मिले हैं।

ऐसा माना जा रहा है कि Antutu बेंचमार्क टेस्ट में फ़ाइनल रीटेल वेरिएंट बेहतर परफॉर्म करेगा। स्पेक्स की बात करें तो फोन में 6.5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी और यह एक Full HD+ रेजोल्यूशन वाला AMOLED पैनल होगा। डिस्प्ले में एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर मिलेगा। Find X2 सीरीज़ की तरह स्क्रीन के टॉप लेफ्ट कोर्नर पर पंच-होल दिया जाएगा। इस कटआउट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

बैक पैनल पर Oppo Reno Ace 2 सर्क्युलर क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आएगा। यह डिज़ाइन काफी हद तक OnePlus 7T से मिलता है। मुख्य कैमरा में 48MP का कैमरा है जिसे 8 मेगापिक्सल, और दो 2 मेगापिक्सल के सेन्सर्स का साथ दिया गया है। फोन 8GB + 128GB और 12GB + 256GB वेरिएंट में आ सकता है। स्मार्टफोन Android 10 के साथ मिलकर ColorOS 7 पर काम करेगा और फोन में 4,000mAh की बैटरी मिलेगा जो 65W सुपर वूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo