Oppo Reno 14 सीरीज़ भारत में 3 जुलाई को होगी लॉन्च, मिलेगी 6200mAh बैटरी और 50MP सेल्फ़ी कैमरा?

HIGHLIGHTS

यह लॉन्च इवेंट वर्चुअल रूप में आयोजित किया जाएगा।

Reno 14 सीरीज़ के लिए डेडिकेटेड माइक्रोसाइट्स लाइव हो चुकी हैं।

भारत में यह सीरीज़ Amazon और Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध होगी।

Oppo Reno 14 सीरीज़ भारत में 3 जुलाई को होगी लॉन्च, मिलेगी 6200mAh बैटरी और 50MP सेल्फ़ी कैमरा?

ओप्पो ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि उसकी नई Reno 14 5G सीरीज़ भारत में 3 जुलाई को लॉन्च की जाएगी। यह लॉन्च इवेंट वर्चुअल रूप में आयोजित किया जाएगा और दोपहर 12:00 बजे (IST) से ओप्पो के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

यह वही स्मार्टफोन सीरीज़ है जिसे मई में सबसे पहले चीन में पेश किया गया था। भारत में यह सीरीज़ Amazon और Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध होगी। इन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर Reno 14 सीरीज़ के लिए डेडिकेटेड माइक्रोसाइट्स भी लाइव हो चुकी हैं, वहीं ओप्पो की ऑफिशियल वेबसाइट और X हैंडल पर भी इसका प्रमोशन किया जा रहा है।

Oppo Reno 14 5G सीरीज़ के स्पेसिफिकेशन

Oppo Reno 14 Pro 5G के भारतीय वेरिएंट में MediaTek Dimensity 8450 चिपसेट होने की पुष्टि हो गई है। इस फोन में 6,200mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी, जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कैमरा की बात करें तो Reno 14 Pro 5G में चार रियर कैमरे होंगे, जिनमें 50MP + 50MP + 50MP + 50MP के चार सेंसर शामिल होंगे।

दूसरी ओर, स्टैंडर्ड Oppo Reno 14 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50MP + 8MP + 50MP सेंसर मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें: मानसून में कूलर से बढ़ रही है उमस? आज ही आज़माएं ये 3 सिंपल टिप्स, जड़ से खत्म हो जाएगा चिपचिपाहट का नामो-निशान

दोनों फोनों के फ्रंट में 50MP का JN5 सेल्फी कैमरा मिलेगा, जिसमें ऑटोफोकस की सुविधा दी गई है। इन स्मार्टफोन्स में कई AI-बेस्ड फीचर्स जैसे- AI Voice Enhancer, AI Editor 2.0, AI Recompose, AI Perfect, Shot, AI Style Transfer और AI Livephoto 2.0 भी दिए गए हैं।

भारत में Oppo Reno 14 5G सीरीज़ की संभावित कीमत

भारत में Reno 14 5G सीरीज़ की कीमत चीन के लॉन्च प्राइस के आसपास रहने की उम्मीद है। चीन में Oppo Reno 14 5G का 12GB + 256GB वेरिएंट CNY 2,799 में लॉन्च हुआ था, जो लगभग 33,200 रुपए के बराबर है। वहीं, Oppo Reno 14 Pro 5G का बेस वेरिएंट (12GB + 256GB) CNY 3,499, यानी करीब 41,500 रुपए में पेश किया गया था।

ग्लोबल मार्केट में लॉन्च

भारत के अलावा ओप्पो जल्द ही इस सीरीज़ को ग्लोबल बाजारों में भी लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। मलेशिया में Reno 14 सीरीज़ का लॉन्च 1 जुलाई को शाम 6 बजे (भारतीय समयानुसार 3:30 बजे) किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: खून-खराबे और सस्पेंस से खचाखच भरी है ये सीरीज, IMDb ने दी 8.2 की रेटिंग, झिंझोड़ कर रख देगा क्लाइमैक्स

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo