Oppo का ‘जादुई’ दिवाली फोन लॉन्च, छूने से बदलता है रंग, अभी खरीदने पर मिल रहे हैं बंपर ऑफर्स

Oppo का ‘जादुई’ दिवाली फोन लॉन्च, छूने से बदलता है रंग, अभी खरीदने पर मिल रहे हैं बंपर ऑफर्स

दिवाली का त्योहार आते ही बाजार में रौनक बढ़ जाती है. स्मार्टफोन कंपनियां भी इस मौके पर कुछ खास लेकर आती हैं. इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए Oppo ने भारत में अपना नया ‘Reno 14 5G Diwali Edition’ लॉन्च कर दिया है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका जादुई बैक पैनल है, जो आपके शरीर के तापमान से अपना रंग बदलता है! काले रंग का यह फोन आपके हाथ में आते ही सोने जैसा सुनहरा हो जाता है. आइए जानते हैं इस अनोखे दिवाली एडिशन फोन की कीमत, ऑफर्स और सभी फीचर्स के बारे में.

क्या है इस दिवाली एडिशन में खास?

Oppo Reno 14 5G दिवाली एडिशन के स्पेसिफिकेशन्स तो स्टैंडर्ड Reno 14 जैसे ही हैं, लेकिन इसका डिजाइन इसे बिल्कुल अलग बनाता है. इसके बैक पैनल पर त्योहार से प्रेरित एक नया मंडला आर्ट डिजाइन है, जिसमें मोर और दीये जैसी आकृतियां हैं.

लेकिन असली जादू है इसकी ‘ग्लोशिफ्ट टेक्नोलॉजी’ (GlowShift Technology). यह एक हीट-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग सिस्टम है जो आपके शरीर के तापमान के आधार पर बैक पैनल का रंग काले से सुनहरे में बदल देता है. कंपनी का कहना है कि 28℃ से नीचे के तापमान पर बैक पैनल काला दिखाई देता है, और 35℃ से ऊपर के तापमान पर यह पूरी तरह से सुनहरा हो जाता है.

कीमत और धमाकेदार फेस्टिव ऑफर्स

Oppo Reno 14 5G दिवाली एडिशन के 8GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 39,999 रुपये रखी गई है. लेकिन, फेस्टिव ऑफर के तहत इसे 36,999 रुपये की स्पेशल कीमत पर बेचा जा रहा है. आप इसे Oppo की वेबसाइट, Flipkart, Amazon और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं. इसके साथ आपको कई और भी फायदे मिल रहे हैं:

फाइनेंस स्कीम्स: आप 6 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI और जीरो डाउन पेमेंट जैसी स्कीम्स का फायदा उठा सकते हैं.

कैशबैक और एक्सचेंज: चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर 3,000 रुपये तक का कैशबैक और पुराने फोन के बदले 3,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है.

फ्री सब्सक्रिप्शन्स: इस ऑफर में 5,200 रुपये की कीमत वाला तीन महीने का Google One 2TB क्लाउड + Gemini Advanced का सब्सक्रिप्शन और Jio के 1,199 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ 10 OTT ऐप्स का छह महीने का फ्री प्रीमियम एक्सेस भी शामिल है.

एक नजर स्पेसिफिकेशन्स पर

डिजाइन के अलावा, यह फोन परफॉर्मेंस में भी दमदार है. इसमें 6.59-इंच की 1.5K OLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. फोन MediaTek Dimensity 8350 SoC प्रोसेसर पर चलता है और इसमें ColorOS 15 (Android 15 पर आधारित) है. कैमरा के मामले में, इसमें 50-मेगापिक्सल का मेन सेंसर, 50-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर है. सेल्फी के लिए भी 50-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. 6,000mAh की बड़ी बैटरी और 80W चार्जिंग इसे एक कम्पलीट पैकेज बनाती है.

यह भी पढ़ें: e-Aadhaar App: जन्मतिथि से लेकर पता और फोन नंबर में फौरन होगा बदलाव, नहीं लगाने होंगे चक्कर, ये है आधार का सुपर ऐप

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo