Helio P80 Chipset के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन हो सकता है OPPO R19

HIGHLIGHTS

Helio X30 के निराशजनक परफॉरमेंस के बाद MediaTek अब Helio P80 chipset लेकर आ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक OPPO R19 ऐसा पहला स्मार्टफोन हो सकता है जिसमें इस प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Helio P80 Chipset के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन हो सकता है OPPO R19

MediaTek अब अफ्फोर्डेबल स्मार्टफोन्स के सेगमेंट की ओर रुख कर रहा है। Helio P80 चिपसेट पर काम करने के बाद अब कम्पनी उसे लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक MediaTek Helio P80 Chipset  इस्तेमाल ओप्पो के आने वाले लेटेस्ट स्मार्टफोन में किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो ओप्पो का R19 ऐसा पहला स्मार्टफोन बन जाएगा जो MediaTek Helio P80 Chipset पर रन करेगा। इससे OPPO R19 में यूज़र्स को बेहतर कम्प्यूटिंग पर्फॉर्मन्सेमिल सकती है। इसके साथ इस तरह नए हैंडसेट में एक और खास फीचर जुड़ जाएगा जो डिवाइस को और भी दमदार बना सकता है। 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

आपको बता दें कि OPPO R19 में MediaTek Helio P80 फीचर के जुड़ने से स्मार्टफोन में एक अल्युमिनियम बिल्ड और टीयरड्रॉप नॉच के साथ एक शानदार डिज़ाइन मिलेगी। ओप्पो अपने नए स्मार्टफोन को ग्रेडिएंट कलर के साथ ग्लास बैक के साथ लॉन्च कर सकता है जो यूज़र्स को लुभा सकता है।MediaTek के Helio P80 का जहँ स्मार्टफोन में इस्तेमाल के बारे में सोचा जा रहा है वहीं  ऐसी उम्मीद है कि  SoC TSMC’s 12nm FinFET टेक्नोलॉजी पर आधारित हो जिसमें octa-core प्रोसेसर दिया गया हो।

बताया जा रहा है कि Helio P80 में इम्प्रूवड आर्किटेक्चर और AI परफॉरमेंस के साथ लॉन्च किया जाएगा। ऐसा भी हो सकता है कि आने वाले समय में SoC की  MediaTek AI क्षमता Kirin 980 के NPU परफॉरमेंस को पछाड़ सकती है। इस फीचर के स्मार्टफोन OPPO R19 में जुड़ने के बाद ऐसा हो सकता है कि डिवाइस की कीमत थोड़ी ज़्यादा हो जाए। MediaTek Helio P80 chipset ARM की हाई परफॉरमेंस Cortex-A76 कोर्स का फायदा उठा सकता हैऔर अगर ऐसा नहीं होता है तो उसके पास  Cortex-A73 ऑप्शन के तौर पर है।  आपको बता दें कि Helio P80 के CPU कॉन्फिग्रेशन के बारे में अभी तक कुछ नहीं कहा जा सकता है। स्मार्टफोन में ग्राफ़िक प्रोसेसर के यौर पर MediaTek Mali-G72 GPU क्लस्टर काउंट को बढ़ा सकता है।

कहा जा रहा है कि MediaTek Helio P80 को 2019 जनवरी में लॉन्च किया जा सकता है जिसके बाद OPPO R19 मार्किट में अपनी जगह बनाने के लिए आएगा। 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo