ओप्पो ने एआई तकनीक के साथ A71 (3GB) 9,990 रुपये में उतारा

ओप्पो ने एआई तकनीक के साथ A71 (3GB) 9,990 रुपये में उतारा
HIGHLIGHTS

ओप्पो इंडिया के ब्रांड निदेशक विल यांग ने कहा, "ओप्पो A71(3GB) एआई ब्यूटी टेक्नोलॉजी से लैस है और मजबूत प्रदर्शन में सक्षम है."

चीनी हैंडसेट निर्माता ओप्पो ने सोमवार को भारतीय बाजार में A71(3GB) स्मार्टफोन लांच किया, जो उन्नत कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) ब्यूटी तकनीक से लैस है और इसकी कीमत 9,990 रुपये रखी गई है. A71(3GB) ओप्पो-विशेष एआई ब्यूटी फंक्शन से लैस है, जो 200 से अधिक फेशियल फीचर्स ग्रहण करता है तथा चेहरे की पहचान को और सटीक बनाता है. 

ओप्पो इंडिया के ब्रांड निदेशक विल यांग ने कहा, "ओप्पो A71(3GB) एआई ब्यूटी टेक्नोलॉजी से लैस है और मजबूत प्रदर्शन में सक्षम है."

A71(3GB) ओप्पो के ए सीरीज पोर्टफोलिया का नवीनतम फोन है, जिसमें 5 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है.

इसका पिछला कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, जो कम रोशनी में भी बढ़िया तस्वीरें खींचने में सक्षम है. 

इस डिवाइस में 3GB रैम और 16GB रोम है. इसकी स्क्रीन 5.2 इंच की है और यह एंड्रायड 7.1 पर आधारित कलर ओएस 3.2 पर चलता है. 

इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर है, जिसमें 64 बिट प्रोसेसिंग के 8 कोर हैं, जिनकी स्पीड 1.8 गीगाहट्र्ज है. इसमें 3,000 mAh की बैटरी लगी है और यह फास्ट चार्जिग तकनीक से लैस है. 

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo