6 मई को लॉन्च होगा स्नैपड्रैगन 768G SoC और 64MP कैमरा वाला Oppo K9

6 मई को लॉन्च होगा स्नैपड्रैगन 768G SoC और 64MP कैमरा वाला Oppo K9
HIGHLIGHTS

6 मई को लॉन्च होगा Oppo K9

Oppo K9 को दी जाएगी 65W फास्ट चार्जिंग

Oppo K9 में मिलेगा 64MP वाला ट्रिपल कैमरा

Oppo K9 को चीन में 6 मई को लॉन्च किया जाना है। लॉन्च से पहले ही स्मार्टफोन को ब्रांड की आधिकारिक वैबसाइट पर लिस्टेड किया गया है। ओप्पो ने पुष्टि की है कि स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 768G SoC, 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 65W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया जाएगा।

Oppo ने स्मार्टफोन को एक विडियो में दिखाया है। डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जो फ्लैश के साथ रेकटेगुलर कैमरा मॉड्यूल में मौजूद है। इसके अलावा, फोन के बैक पर 09-K Super Performance लिखा है। डिवाइस के फ्रंट पर पंच-होल कैमरा दिया गया है।

oppo-k9

Oppo K9 में सैमसंग द्वारा बनी 6.43 इंच की OLED डिस्प्ले मिलेगी जिसकी रिफ्रेश रेट 90Hz और टच सैंपलिंग रेट 180Hz होगी। डिवाइस में 6th जनरेशन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा।

Oppo K9 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 768G SoC द्वारा संचालित है। यह एक ओक्टा-कोर SoC है जो 2.8GHz पर क्लोक्ड है और इसे एड्रेनो 620 GPU के साथ पेयर किया गया है। स्मार्टफोन को JD.com पर लिस्टेड किया गया है। स्मार्टफोन को 8GB रैम व 128GB स्टोरेज तथा 8GB रैम व 256GB स्टोरेज के साथ देखा गया है।

कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो Oppo K9 में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा जिसमें एक 64MP का प्राइमरी कैमरा होगा, दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर और तीसरा डेप्थ या मैक्रो शूटर दिया गया है। इसके अलावा, Oppo K9 में 4300mAh की बैटरी दी जाएगी जिसके साथ 65W का फास्ट चार्जर दिया जाएगा। Oppo K9 एक 5G फोन होगा जिसे ब्लैक और व्हाइट रंगों में पेश किया जाएगा।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo