Oppo K13x: 6000mAh बैटरी के साथ भारत में आया नया नवेला 5G फोन, किफायती दाम में एक से एक फीचर
6,000mAh बैटरी और 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट।
डैमेज-प्रूफ आर्मर बॉडी और MIL-STD 810-H सर्टिफिकेशन।
MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर और 120Hz LCD डिस्प्ले।
Oppo ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Oppo K13x 5G लॉन्च कर दिया है। यह हैंडसेट अपने मजबूत और टिकाऊ डिज़ाइन के साथ साथ दमदार फीचर्स के लिए भी चर्चा में है। इसे 360-डिग्री डैमेज-प्रूफ आर्मर बॉडी और MIL-STD 810-H शॉक रेसिस्टेंस सर्टिफिकेशन मिला है, जो इसे झटकों से सुरक्षा देता है। कंपनी ने इसमें बायोमिमेटिक स्पॉन्ज शॉक एब्जॉर्प्शन सिस्टम का इस्तेमाल किया है, जो समुद्री स्पॉन्ज से प्रेरित है और गिरने या झटके लगने पर फोन को बेहतर सुरक्षा देता है। यह स्मार्टफोन IP65 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है और सामने की तरफ Corning Gorilla Glass 7i की सुरक्षा दी गई है। आइए नए ओप्पो फोन के स्पेक्स, फीचर्स, कीमत और उपलब्धता के बारे में जानते हैं।
Oppo K13x 5G की कीमत और उपलब्धता
Oppo K13x 5G को भारत में तीन वेरिएंट्स में पेश किया गया है। इसके शुरुआती 4GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 15,999 रुपए है। इसके बाद 6GB + 128GB और 8GB + 128GB मॉडल्स की कीमतें 16,999 रुपए और 18,999 रुपए रखी गई हैं। फोन को मिडनाइट वायलेट और सनसेट पीच कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध कराया गया है। ग्राहक इसे 27 जून से Flipkart और Oppo की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकेंगे।
यह भी पढ़ें: Nothing Phone 3 के फीचर फिर से लीक, 1 जुलाई को लॉन्च से पहले देखें डिटेल्स
Oppo K13x 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
फोन में 6.67-इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इसमें Splash Touch और Glove Touch टेक्नोलॉजी भी दी गई है। यह डिवाइस MediaTek Dimensity 6300 ऑक्टा-कोर चिपसेट से लैस है, जिसे जिसे 8GB तक LPDDR4X रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।
रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है। इसमें AI Unblur, AI Reflection Remover, AI Reimage और डुअल-व्यू वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे स्मार्ट फीचर्स शामिल हैं।
फोन Android 15 आधारित ColorOS 15 पर चलता है और इसमें Google Gemini, AI Summary, AI Recorder और AI Studio जैसे AI फीचर्स मिलते हैं। Oppo K13x 5G में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह डिवाइस डुअल सिम, 5G, Wi-Fi, Bluetooth 5.4, NFC, GPS, 3.5mm ऑडियो जैक और USB Type-C पोर्ट को सपोर्ट करता है। इसका वजन 194 ग्राम है और डायमेंशंस 165.7 x 76.24 x 7.99mm हैं।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile