Oppo ने पेश किया फोल्डेबल फोन प्रोटोटाइप
Oppo ने अपने आगामी फोल्डेबल फोन का प्रोटोटाइप Weibo पर साझा किया है जिसमें डिवाइस के डिज़ाइन को देख कर कहा जा सकता है कि यह काफी हद तक Huawei के Mate X जैसे डिज़ाइन को फॉलो करेगा।
Samsung और Huawei के बाद अब Oppo भी अपना फोल्डेबल फोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। Oppo ने के वाइस प्रेसिडेंट Brian Shen ने सोमवार को अपने फोल्डेबल फोन का प्रोटोटाइप साझा किया है। इस फोल्डेबल फोन की कोई स्पेसिफिकेशंस या उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। यह प्रोटोटाइप काफी हद तक Huawei Mate X जैसा दिखता है जिसे प्री-MWC कांफ्रेंस में दिखाया गया था। हालांकि डिवाइस का ओवरऑल फॉर्म फैक्टर फोल्डेबल है जो कहीं न कहीं Samsung Galaxy Fold की याद दिलाता है जिसे कम्पनी ने अपने Galaxy Unpacked इवेंट में पिछले हफ्ते पेश किया था।
SurveyWeibo पर Shen द्वारा शेयर किए गए प्रोटोटाइप से जानकारी मिलती है कि ओप्पो का यह फोन आउटवर्ड फ्लेक्सिबल डिस्प्ले ऑफर करेगा जो फोल्ड करने पर दो स्क्रीन ऑफर करेगा और अनफोल्ड करने पर एक बड़ी सिंगल स्क्रीन का अनुभव देगा। यह Huawei Mate X के समान है जो अनफोल्ड करने पर 8 इंच की डिस्प्ले ऑफर करता है।
फ्लेक्सिबल डिस्प्ले पैनल के अलावा, फोल्डेबल फोन प्रोटोटाइप से पता चलता है कि फोन के किनारे पर एक बड़ा बार दिया जाएगा जिसमे कैमरा मोड्यूल को जगह दी जाएगी। इस कैमरा मोड्यूल से यूज़र्स सेल्फी और लैंडस्केप शॉट्स ले पाएंगे, जैसा कि Mate X में है। फोन को अनफोल्ड करने पर कोई नौच या कटआउट भी देखने को नहीं मिल रहा है।
Oppo के फोल्डेबल फोन में कैमरा मोड्यूल के साथ डुअल-LED फ़्लैश को जगह दी जाएगी, इसके अलावा कैमरा के नीचे Oppo की ब्रांडिंग भी देखी जा सकती है। प्रोटोटाइप को नए ColorOS वर्ज़न के साथ देखा गया है जो जिसे एंड्राइड द्वारा बैक अप किया गया है।
अभी Oppo के फोल्डेबल फोन की कीमत के बारे में कुछ कहना काफी जल्दी होगा। हालांकि, अगर Huawei Mate X और Samsung Galaxy Fold की कीमतों को देखा जाएग तो ओप्पो का नया फोल्डेबल फोन लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोंस से अधिक कीमत में आएगा।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
और पढ़ें
Samsung Galaxy Fold स्मार्टफोन एक चार मिनट की विडियो में आया नजर
स्पेक्स कम्पेरिज़न: Samsung Galaxy Fold vs Huawei Mate X
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile
