OPPO Find X9 Ultra: डुअल 200MP कैमरे के साथ आ सकता है स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले बड़ा खुलासा

OPPO Find X9 Ultra: डुअल 200MP कैमरे के साथ आ सकता है स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले बड़ा खुलासा

OPPO अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Find X9 Ultra को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में है। हालांकि कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ भी पुष्टि नहीं की है, लेकिन हालिया लीक से संकेत मिल रहे हैं कि यह डिवाइस कैमरा सेगमेंट में एक नया बेंचमार्क सेट कर सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, OPPO Find X9 Ultra को चीन में 2026 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Find X9 Ultra में डुअल 200MP कैमरा?

टेक इंडस्ट्री के भरोसेमंद टिप्स्टर Digital Chat Station के लेटेस्ट लीक के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में पहली बार डुअल 200 मेगापिक्सल कैमरा सिस्टम देखने को मिल सकता है। कहा जा रहा है कि इसका प्राइमरी कैमरा एक बेहद बड़ा 200MP सेंसर होगा, जिसकी लाइट कैप्चर करने की क्षमता मौजूदा 1-इंच सेंसर से भी बेहतर हो सकती है। इसका मकसद खासतौर पर लो-लाइट फोटोग्राफी और रियल-वर्ल्ड इमेज क्वालिटी को बेहतर बनाना बताया जा रहा है।

लीक में यह भी दावा किया गया है कि फोन में डुअल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें से एक 200MP का मिड-रेंज पेरिस्कोप कैमरा होगा, जो सामान्य फोकल लेंथ पर लॉसलेस ज़ूम देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। वहीं दूसरा कैमरा अल्ट्रा लॉन्ग-रेंज पेरिस्कोप बताया जा रहा है, जो 50MP सेंसर के साथ आएगा और 10x नेटिव ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट करेगा।

अगर यह जानकारी सही साबित होती है, तो OPPO Find X9 Ultra अपने सेगमेंट में ऐसा पहला स्मार्टफोन बन सकता है, जो बेहद लंबी ज़ूम रेंज के साथ न्यूनतम डिजिटल क्रॉपिंग पर निर्भर करेगा। इससे पहले आई रिपोर्ट्स में फोन के लिए 200MP Sony IMX09E मेन सेंसर, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन, 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और दो 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरों की बात कही गई थी।

हालिया लीक से संकेत मिलता है कि OPPO ने कैमरा हार्डवेयर में बड़ा बदलाव किया है। कंपनी अब नेटिव फोकल लेंथ पर ज्यादा फोकस कर रही है, जो लगभग 230mm तक जा सकती है, जबकि एक्सटेंडेड ज़ूम क्षमता को 460mm तक ले जाने की बात सामने आई है। खास बात यह है कि इतनी लंबी ज़ूम रेंज के बावजूद इमेज क्वालिटी में स्थिरता बनाए रखने पर जोर दिया जा रहा है।

Find X9 Ultra के संभावित स्पेक्स

कैमरे के अलावा, OPPO Find X9 Ultra में Qualcomm का लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है। फोन में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, Android 16 पर आधारित ColorOS 16 और 7,000mAh से बड़ी बैटरी मिलने की संभावना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह डिवाइस 80W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट कर सकता है।

फिलहाल OPPO की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन मौजूदा जानकारियों के अनुसार Find X9 Ultra का आधिकारिक लॉन्च चीन में 2026 की पहली तिमाही में किया जा सकता है। आने वाले महीनों में इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन से जुड़ी और भी जानकारियां सामने आने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: साइकोलॉजिकल थ्रिलर की बाप है 2018 में आई ये फिल्म, 8.3 की IMDb रेटिंग वाली मूवी में कूट-कूट कर भरा है सस्पेंस

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo