Oppo Find X2 Lite हुआ लॉन्च, फुल HD+ डिस्प्ले SD 765G और…

Oppo Find X2 Lite हुआ लॉन्च, फुल HD+ डिस्प्ले SD 765G और…
HIGHLIGHTS

मिलेगा क्वाड कैमरा

Snapdragon 765 द्वारा है संचालित

Oppo ने हाल ही में चीन में Oppo A92s 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। अब कंपनी पोर्तुगल में Oppo Find X2 Lite को पेश कर चुकी है। यह फोन कंपनी की पोर्तुगल वैबसाइट पर EUR 500 में लिसटेड है। फोन दो रंगों पर्ल व्हाइट और मूनलाइट ब्लैक विकल्पों में आया है।

Oppo Find X2 Lite में 6.4 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है और इसका रेज़ोल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल है तथा इसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोन में अंडर-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 765 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है और इसे Adreno 620 GPU के साथ पेयर किया गया है। फोन को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आया है और इसके स्टोरेज को बढ़ाया नहीं जा सकता है।

Oppo Find X2 Lite में 4025mAh की बैटरी मिलती है और इसे 30W VOOC 4.0 फास्ट चार्जिंग दी गई है। फोन में क्वाड कैमरा मिलता है जिसमें एक 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा (LED फ्लैश के साथ), 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मकरो लेंस और चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेन्सर है। फोन के फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है और इसका अपर्चर f/2.0 है।

सॉफ्टवेयर की बात कराएं तो फोन Android 10 के साथ मिलकर ColorOS 7.0 पर काम करता है। कनैक्टिविटी के लिए 5G SA/ NSA, ड्यूल 4G VoLTE, WiFi 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), ब्लुटूथ 5, GPS/GLONASS/Beidou, NFC, USB टाइप-C और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। फोन का मेजरमेंट 160.3 x 74.3 x 7.96 mm और इसका वज़न 180 ग्राम है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo