ओप्पो F5 20MP सेल्फी कैमरा और बेज़ल-लेस डिजाइन के साथ हुआ लॉन्च

ओप्पो F5 20MP सेल्फी कैमरा और बेज़ल-लेस डिजाइन के साथ हुआ लॉन्च
HIGHLIGHTS

ओप्पो F5 के 4GB वेरियंट की कीमत 19,990 रुपये और 6GB वेरिंयट की कीमत 24,990 रुपये है. ये स्मार्टफोन प्री-ऑर्डर के लिए आज से उपलब्ध है, और बिक्री 9 नवंबर से होगी.

ओप्पो F5 एक नया सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन फुल स्क्रीन डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च किया गया. इस स्मार्टफ़ोन को वैश्विक स्तर पर पिछले सप्ताह लॉन्च किया गया था और यह 1 9, 990 रूपए की प्रारंभिक कीमत पर उपलब्ध होगा. ये स्मार्टफोन प्री- ऑर्डर के लिये आज से उपलब्ध है,जबकि पहली बार सेल के लिए 9 नवंबर से उपलब्ध होगा.

ओप्पो F5 बडे़ डिस्प्ले और नए डिजाइन से लैस है. इसमें 6 इंच का फुल HD + डिस्प्ले और 18:9  एस्पेक्ट रेशिओ है. इस फोन का डिजाइन विवो V7+ की याद दिलाता है, जो बेज़ेल-लेस डिज़ाइन अपनाने वाला पहला सेल्फी सेंट्रिक फोन था.  स्पेसिफिकेशन की बात करें को ये फोन 2 वेरियंट में आता है 4GB रैम/32GB स्टोरेज और 6GB रैम/64GB स्टोरेज. ये स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P23 चिपसेट द्वारा संचालित  है, जिसमें माली- G71 ग्राफिक्स प्रोसेसर है.

ओप्पो F5's का मुख्य आकर्षण f/2.0 अपर्चर के साथ 20MP का सेल्फी कैमरा है. ओप्पो F5 यूजर्स पोर्ट्रेट मोड में भी सेल्फी शूट कर सकते हैं जो बैकग्राउंड को धुंधला करता है. इसके अलावा इस डिवाइस में एफ / 1.8 अपर्चर के साथ 16MP का रियर कैमरा और 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट भी है.

ओप्पो F5 एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर चलता है कलरOS 3.2 के साथ, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि ये काफी तेजी से ऐप लोड करता है. F5 में 3200mAh की बैटरी है और चार्ज करने के लिए एक माइक्रो यूएसबी पोर्ट मौजूद है.  ओप्पो F5 के 4GB वेरियंट की कीमत 19,990 रुपये है और ये ब्लैक और गोल्ड कलर में उपलब्ध होगा. वहीं 6GB वेरियंट की कीमत 24,990 रुपये है और यह लाल रंग में भी उपलब्ध होगा.

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo