6GB रैम के साथ OPPO F5 Red Edition भारत में हुआ लॉन्च

HIGHLIGHTS

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह स्मार्टफोन लाल और काले दो रंगों में उपलब्ध है, जो 6 GB रैम के साथ अपनी कीमत खंड में पहला फोन है.

6GB रैम के साथ OPPO F5 Red Edition भारत में हुआ लॉन्च

चीनी हैंडसेट निर्माता Oppo ने सोमवार को अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन F5 24,990 रुपये में भारतीय बाजार में लांच किया, जो कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) संचालित सेल्फी प्रौद्योगिकी से लैस है. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह स्मार्टफोन लाल और काले दो रंगों में उपलब्ध है, जो 6 GB रैम के साथ अपनी कीमत खंड में पहला फोन है. 

Oppo इंडिया के ब्रांड निदेशक विल यांग ने कहा, "हम वोग के साथ उनकी 10वीं वर्षगांठ पर Oppo F5 6GB 'लाल संस्करण' के लिए सहयोग की घोषणा करते हुए उत्साहित हैं, जो उन सभी फैशन दीवाज (देवियों) के लिए है, जो सेल्फी लेना और कीमती पलों को संजोना पसंद करती हैं."

इस डिवाइस में ऐसी तकनीक है जो सेल्फी लेने के दौरान चेहरे की सुंदरता को हरेक के चेहरे के अनुरूप बढ़ा देता है. F5 6GB संस्करण यूजर्स के चेहरे की विशेषताओं को स्किन टोन और प्रकार, लिंग और आयु से अलग करने में सक्षम है. 

इस डिवाइस में 18:9 का एसपैक्ट रेशियो के साथ 6 इंच का FHD प्लस फुल स्क्रीन डिस्प्ले हैं, जो बेहतरीन प्रदर्शन अनुभव प्रदान करता है. 

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo