Oppo F19 Pro+ और Oppo F19 Pro क्वाड रियर कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs 21,490

Oppo F19 Pro+ और Oppo F19 Pro क्वाड रियर कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs 21,490
HIGHLIGHTS

Rs 21,490 में लॉन्च हुआ Oppo F19 Pro

Oppo F19 Pro और Oppo F19 Pro+ को भारत में किया गया लॉन्च

5G सपोर्ट करता है Oppo F19 Pro+

Oppo F19 Pro+ और Oppo F19 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। नई Oppo F19 Pro सीरीज़ क्वाड रियर कैमरा और सुपर AMOLED डिस्प्ले से लैस है। दोनों मॉडल्स एंडरोइड 11 पर काम करते हैं। Oppo F19 Pro+ 5G सपोर्ट करता है और इसे मीडियाटेक डायमेंसिटी 800U चिपसेट के साथ उतारा गया है। बात करें Oppo F19 Pro की तो यह 4G सपोर्ट के साथ आया है और इसे मीडियाटेक हीलियो P95 का साथ दिया गया है।

Oppo F19 Pro+ और Oppo F19 Pro की कीमत और उपलब्धता

Oppo F19 Pro+ के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को Rs 25,990 में पेश किया गया है। Oppo F19 Pro के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट का दाम Rs 21,490 है जबकि 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए Rs 23,490 दाम रखा गया है। दोनों फोंस फ्लुइड ब्लैक और स्पेस सिल्वर कलर में आए हैं।

17 मार्च से Oppo F19 Pro+ और Oppo F19 Pro की सेल शुरू होगी। दोनों ही फोंस प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं। हालांकि, Oppo F19 Pro का 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट 25 मार्च से सेल किया जाएगा।

कंपनी ने साथ ही ओप्पो बैंड स्टाइल को भी लॉन्च इया है जिसकी कीमत Rs 2,799 रखी गई है और इसे अमेज़न इंडिया से खरीदा जा सकता है।

Oppo F19 Pro+ स्पेक्स

ड्यूल सिम वाला Oppo F19 Pro+ एंडरोइड 11 पर काम करता है जो कलर OS 11.1 पर काम करता है। स्मार्टफोन में 6.4 इंच की फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 तथा रिफ्रेश रेट 60Hz है। डिस्प्ले को कोर्निंग गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। Oppo F19 Pro+ ओक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 800U SoC द्वारा संचालित है और इसे 8GB LPDDR4X रैम के साथ पेयर किया गया है। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल मैक्रो शूटर, 2 मेगापिक्सल का पोर्रेट सेन्सर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है। कैमरा में AI हाईलाइट पोर्टरेट विडियो, फोकस, लॉक, ड्यूल-व्यू विडियो, AI सीन एन्हेंस्मेंट 2.0, डाइनैमिक बोकेह और नाइट प्लस फीचर्स को रखा है। सेल्फी के लिए Oppo F19 Pro+ में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसे होल-पंच में रखा गया है।

स्टोरेज की बात करें तो Oppo F19 Pro+ में 128GB स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रो SD कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। कनैक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लुटूथ v5.1, GPS/ A-GPS, USB टाइप-C, और 3.5mm हैडफोन जैक दिया गया है। डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर भी मिल रहा है। Oppo F19 Pro+ में 4,310mAh बैटरी मिल रही है जो 50W फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Oppo F19 Pro स्पेक्स

ड्यूल-सिम वाला Oppo F19 Pro कलर OS 11.1 पर काम करता है जो एंडरोइड 11 पर काम करता है। स्मार्टफोन में 6.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। फोन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिल रहा है। Oppo F19 Pro में 4,310mAh की बैटरी दी गई है जो 30W VOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट कर रही है। फोन की अधिक डिटेल्स अभी सामने नहीं आई है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo