शानदार कैमरा और दमदार बैटरी के साथ Oppo F19 ने आज भारत में ली एंट्री

शानदार कैमरा और दमदार बैटरी के साथ Oppo F19 ने आज भारत में ली एंट्री
HIGHLIGHTS

Oppo F19 हुआ भारत में लॉन्च

Rs 18,990 है Oppo F19 की कीमत

9 अप्रैल को होगी Oppo F19 की पहली सेल

Oppo F19 को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी का लेटेस्ट मॉडल Oppo F19 सीरीज़ में आया है जिसमें पहले ही Oppo F19 Pro और Oppo F19 Pro+ फोंस शामिल हैं। ओप्पो का नया फोन ट्रिपल रियर कैमरा और होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन के साथ आया है। Oppo F19 को 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। अन्य खास फीचर्स की बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 128GB स्टोरेज और एंडरोइड 11 शामिल है।

Oppo F19 की कीमत और लॉन्च ऑफर

Oppo F19 को 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है जिसकी कीमत Rs 18,990 है। फोन मिडनाइट ब्लू और प्रिज्म ब्लैक कलर में आया है। फोन अभी प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हुआ है और 9 अप्रैल को इसे सेल किया जाएगा।

Oppo F19 के लॉन्च ऑफर की बात करें तो HDFC बैंक, ICICI बैंक, कोटक और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक पर 7.5 प्रतिशत कैशबैक, पेटीएम पर 11 प्रतिशत इंस्टेंट कैशबैक आदि मिल रहा है। Oppo F19 खरीदने वाला ग्राहक Oppo Enco W11 TWS ईयरबड्स को Rs 1,299  में खरीद सकते हैं जिसकी कीमत Rs 1,999 है। इसके अलावा, Rs 3,499 की कीमत में आने वाले Oppo W31 wireless headphones को Rs 2,499 में खरीद सकते हैं।

Oppo F19 स्पेक्स

Oppo F19 एंडरोइड 11 पर आधारित ColorOS 11.1  पर काम करता है। इसमें 6.43 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। यह फोन ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 SoC, एड्रेनो 610 GPU द्वारा संचालित है और इसे 6GB रैम के साथ पेयर किया गया है।

कैमरा की बात करें तो Oppo F19 में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है जिसमें एक 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेन्सर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। फोन के फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।  

Oppo ने डिवाइस में 128GB का स्टोरेज दिया है जिसे माइक्रो SD कार्ड से बढ़ा भी सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए Oppo F19 में 4G LTE, Wi-Fi, ब्लुटूथ 5.0, GPS/ A-GPS, USB टाइप-C और 3.5mm हैडफोन जैक दिया गया है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर मौजूद है। इसके अलावा, यह 5,000mAh बैटरी से लैस है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन का मेजरमेंट 160.3×73.8×7.95mm है और इसका वज़न 175 ग्राम है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo