पॉप-अप सेल्फी कैमरा से लैस Oppo F11 Pro भारत में लॉन्च, कीमत Rs 24,990
Oppo F11 Pro के साथ ही कम्पनी ने Oppo F11 स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया गया है हालांकि निचले वर्जन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा नहीं मिल रहा है।
पॉप-अप सेल्फी कैमरा से लैस Oppo F11 Pro भारत में लॉन्च हो चुका है और इस स्मार्टफोन की कीमत Rs 24,990 रखी गई है। यह Oppo का दूसरा फोन है जो मोटराइज्ड फ्रंट कैमरा के साथ आया है, इससे पहले कम्पनी ने अपने Find X स्मार्टफोन को पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च किया था और इसकी कीमत Rs 59,990 रखी गई थी। F11 Pro को अमेज़न, स्नेपडील, फ्लिपकार्ट, पेटीएम, ओप्पो ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन स्टोर्स पर सेल किया जाएगा और इस स्मार्टफोन की सेल 15 मार्च से शुरू होगी और डिवाइस के प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं। स्मार्टफोन को हीलियो P70 प्रोसेसर और 4,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है जो फ़ास्ट चार्ज सपोर्ट करती है। कम्पनी ने एक किफायती वैरिएंट भी लॉन्च किया है जो कि ड्यूड्रॉप नौच के साथ आया है और इसे Oppo F11 नाम दिया गया है।
SurveyOppo F11 Pro Specifications
Oppo F11 Pro में फ्लैगशिप Sony IMX586 सेंसर को शामिल किया गया है जो कि 48 मेगापिक्सल की तस्वीरें कैप्चर कर सकता है। इस सेंसर को हाल ही में लॉन्च हुए Redmi Note 7 Pro में भी देखा गया है। Oppo F11 Pro के बैक पर 48MP सेंसर के साथ एक 5MP डेप्थ सेंसर भी दिया गया है जो पोर्ट्रेट शॉट्स लेने के काम आता है।
Oppo F11 Pro को मीडियाटेक हीलियो P70 द्वारा संचालित किया गया है जिसे हमने Realme 3 में देखा है। प्रोसेसर को 6GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ लाया गया है और स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है जो VOOC 3.0 सपोर्ट करता है। Oppo का दावा है कि यह Oppo F9 Pro की तुलना में 20 प्रतिशत तेज़ चार्ज होता है और 30 मिनट में डिवाइस को 49 प्रतिशत और 80 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है।
फोन में 90.9 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो मिल रहा है और डिवाइस में 6.5 इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिलेगी। डिवाइस में कोई इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है। बल्कि डिवाइस में एक रियर-माउंटेड कैपसिटिव फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और पॉप-अप कैमरा फेस-अनलॉक के काम आता है।
Oppo ने फोन में हाइपर बूस्ट को भी शामिल किया है जो एप्प लॉन्च टाइम को 20 प्रतिशत इम्प्रूव करता है खासतौर से PUBG मोबाइल या कई अन्य ग्राफिक्स गेम्स के दौरान। यह फोन एंड्राइड 9 पाई पर आधारित ColorOS 6 पर काम करता है। UI में पहली बार एप्प ड्रावर को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा कम्पनी यूज़र्स को 5GB फ्री ओप्पो क्लाउड स्टोरेज भी दे रही है।
Oppo F11 Pro के कैमरा की बात करें तो यह बाय डिफ़ॉल्ट 12MP शॉट्स कैप्चर करता है लेकिन अल्ट्रा-HD मोड को ऑन कर के 48 मेगापिक्सल जैसे शॉट्स लिए जा सकते हैं।
Oppo ने इस पॉप-अप कैमरा को 'rising' नाम दिया है जो कि 16MP के Sony sensor के साथ आया है और इसका अपर्चर f/2.0 है और सॉफ्टवेर का उपयोग कर के पोर्ट्रेट फोटो भी क्लिक कर सकते हैं। यह फोन दो कलर्स थंडर ब्लैक और औरोरा ग्रीन कलर में उपलब्ध है।
Oppo ने साथ ही Oppo F11 स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया है लेकिन को वॉटरड्रॉप नौच डिस्प्ले दी गई है और इस फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा भी मौजूद नहीं है। डिवाइस के बाकी स्पेक्स F11 Pro के समान हैं। इस वैरिएंट को 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है और यह डबल ग्रेडिएंट कलर्स के साथ आया है।
कीमत और लॉन्च ऑफर्स
Oppo F11 Pro की कीमत Rs 24,990 रखी गई है और डिवाइस का केवल एक ही वैरिएंट है और इसकी पहली सेल 15 मार्च को शुरू होगी और डिवाइस को सभी बड़े ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर खरीदा जा सकता है। बात करें, Oppo F11 की तो इसकी कीमत Rs 19,990 रखी गई है।
डिवाइस को डेबिट और क्रेडिट कार्ड द्वारा EMI पर खरीदने पर 5 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट पाया जा सकता है। साथ ही डिवाइस पर नो-कॉस्ट EMI विकल्प भी मिल रहा है और एक्सचेंज ऑफर में Rs 2,000 तक का डिस्काउंट मिल रहा है, साथ ही ओप्पो स्मार्टफोन से अपग्रेड करने पर Rs 3,000 तक की बचत की जा सकती है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
और पढ़ें
Xiaomi Redmi Note 7 मोबाइल फोन की आज है पहली सेल; जानिये सब कुछ
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile