Oppo Ace 2 को चीन में किया गया लॉन्च, दमदार प्रॉसेसर के अलावा क्या है ख़ास

Oppo Ace 2 को चीन में किया गया लॉन्च, दमदार प्रॉसेसर के अलावा क्या है ख़ास
HIGHLIGHTS

Snapdragon 865 से है लैस

दी गई है 40W AirVOOC वायरलेस चार्जिंग

Oppo ने चाइना में एक नया फ़्लैगशिप Ace 2 लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का पहला फोन है जो वायरलेस चार्जिंग के साथ आया है और यह फोन Reno Ace की जगह लेगा। Oppo ने फोन के साथ Reno ब्रांडिंग को अलग रखा है और इस तरह चीज़ें काफी आसान हो जाती हैं। Oppo Ace 2 को 40W AirVOOC वायरलेस चार्जिंग सोल्युशन सपोर्ट करती है जो वनप्लस की नई Warp Charge 30 चार्जिंग से थोड़ी पीछे ही है। इसका मतलब है कि Oppo की वायरलेस चार्जिंग क्षमता अन्य कंपनियों जैसे Apple और Samsung आदि से बेहतर है।

Oppo Ace 2 Specs

Oppo Ace 2 में 6.55 इंच की फुल HD+ AMOLED स्क्रीन दी गई है और इसका रेज़ोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है तथा यह 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आई है। फोन के फ्रंट पर पंच-हॉल दिया गया है जिसमें सेल्फी कैमरा को जगह दी जाएगी और फोन को गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। स्क्रीन पर इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट रीडर दिया गया है।  

फोन Snapdragon 865 द्वारा संचालित है और यह 5G सपोर्ट और ओक्टा-कोर CPU से लैस है। इसे 12GB रैम और 256GB UFS 3.0 स्टोरेज दिया गया है। फोन android 10 पर आधारित ColorOS 7.1 पर काम करता है और हाइपर बूस्ट 3.0 के साथ आया है।

Ace 2 क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आया है जिसमें एक 48 मेगापिक्सल का कैमरा है जो सोनी का IMX586 सेन्सर है, दूसरा 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेन्सर, तीसरा 2MP का डेप्थ सेन्सर और चौथा 2MP का मैक्रो कैमरा है। फोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। रियर कैमरा को बेहतर स्टेबलिटी के लिए OIS और EIS सपोर्ट दिया गया है।

रियर कैमरा 60fps पर 4K UHD रिकॉर्ड कर सकता है, जबकि 480fps पर 720p स्लो-मोशन विडियो सपोर्ट करता है। फ्रंट कैमरा 30fps पर 1080p शूट कर सकता है।

Oppo Ace 2 में 4,000mAh की बैटरी दी गई है जो 40W AirVOOC फास्ट वायरलेस चार्जिंग और 65W SuperVOOC 2.0 वायर्ड चार्जिंग दी गई है।

Oppo Ace 2 Price

Oppo Ace 2 तीन वेरिएंट में आया है। इसके बेस वेरिएंट में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलता है जिसका दाम CNY 3,999 है। फोन के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज़ वेरिएंट को CNY 4,399 में खरीद सकते हैं जबकि 12GB रैम और 256GB  स्टोरेज वेरिएंट को CNY 4,599 में खरीद सकते हैं। फोन को ब्लैक और पर्पल कलर में उतारा गया है।  

फोन को 20 अप्रैल से चीन में सेल किया जाएगा। अभी तक भारतीय लॉन्च की तारीख या उपलब्धता के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo