वॉटरड्रॉप नौच के साथ Oppo A1K ने भारत में ली एंट्री, जानें खासियत और कीमत

HIGHLIGHTS

ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर उपलब्ध है डिवाइस

Helio P22 chipset से लैस है फ़ोन

Oppo A1k में फिंगरप्रिंट स्कैनर का नहीं है ऑप्शन

वॉटरड्रॉप नौच के साथ Oppo A1K ने भारत में ली एंट्री, जानें खासियत और कीमत

Oppo A1k को पिछले हफ्ते ही रूस में लॉन्च किया गया था वहीँ अब इस फ़ोन को भारत में भी लॉन्च किया जा चुका है। इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों रिटेल स्टोर पर यूज़र्स के लिए उपलब्ध कराया गया है। ओप्पो ने भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में Oppo A1k को 8,490 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को ब्लैक और रेड कलर वैरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। वहीँ अभी इस फ़ोन की सेल के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इन स्पेक्स के साथ आता है OPPO A1k

IndiaShopps की रिपोर्ट के मुताबिक OPPO A1k में 6.1-inch डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 1560 x 720 pixels है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9.है और साथ ही इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। यह डिवाइस ColorOS 6 पर रन करता है जो एंड्रॉइड 9 पाई आधारित है। ओप्पो ने अपने इस फ़ोन में octa-core MediaTek MT6762 Helio P22 chipset के साथ MG PowerVR GE8320 GPU शामिल किया है। भारत में A1k को एक ही स्टोरेज और एक ही रैम वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर का ऑप्शन नहीं है। इसके अलावा इसमें फेस अनलॉक का फीचर है।

ऑप्टिक्स में OPPO A1k 8मेगापिक्सल रियर कैमरा के साथ f/2.2 अपर्चर में आता है। फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर के साथ आता है। फोन का प्राइमरी रियर कैमरा 1080p वीडियो पर रिकॉर्ड करता है। साथ ही HDR, panorama और LED फ्लैश के साथ यह आता है। इस फ़ोन मेजन आपको 4,000 mAh की बैटरी दी गयी है जो 2x फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE support, Wi-Fi, Bluetooth 4.2, GPS और Micro-USB पोर्ट दिए गए हैं।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo