OnePlus Nord के Pre-Orders अमेज़न पर आज से शुरू…

OnePlus Nord के Pre-Orders अमेज़न पर आज से शुरू…
HIGHLIGHTS

अमेज़न से प्री-बुक करें OnePlus Nord

Rs 24,999 में लॉन्च हुआ OnePlus Nord

OnePlus Nord 6GBरैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट सितंबर से किया जाएगा सेल

OnePlus का नया मिड-रेंज स्मार्टफोन Nord आज से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गया है। आप डिवाइस को Amazon India से खरीद सकते हैं। हैंडसेट को पिछले हफ्ते ही लॉन्च किया गया है और इसने लोगों के बीच अच्छी लोकप्रियता भी पाई है। OnePlus Nord की कीमत Rs 24,999 से शुरू होती है और यह दो रंगों ब्लू मार्बल और ग्रे ओनिक्स में आया है।

स्मार्टफोन 4 अगस्त से अमेज़न इंडिया और वनप्लस इंडिया के स्टोर, ऑनलाइन और ऑफलाइन पर बिकना शुरू हो जाएगा। OnePlus Nord 6GBरैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट Rs 24,999 की कीमत में ओनिक्स ग्रे कलर में उपलब्ध है और इसकी सेल सितंबर से शुरू होगी। हालांकि अन्य वेरिएंट्स के लिए आपको इंतज़ार करने की आवश्यकता नहीं है।

OnePlus Nord के 6GB + 64GB मॉडल की कीमत Rs 24,999 रखी गई है, 8GB + 128GB वेरिएंट और 12GB + 256GB वेरिएंट को क्रमश: Rs 27,999 तथा Rs 29,999 में पेश किया गया है।

अमेज़न पर कुछ खास ऑफर भी रखे गए हैं जिसमें 6 महीने की नो कॉस्ट EMI, अमेरीकन एक्स्प्रेस कार्ड यूज़र्स के लिए Rs 2,000 का डिस्काउंट, रिलायंस जियो यूज़र्स के लिए Rs 6,000 तक का डिस्काउंट शामिल है।

OnePlus Nord को अमेज़न इंडिया पर कैसे करें प्री-बुक

OnePlus Nord को अमेज़न इंडिया पर 4 अगस्त को होने वाली सेल से पहले ही प्री-बुक करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें…

  1. अमेज़न इंडिया पर वनप्लस नोर्ड पेज पर जाएं
  2. लिस्टिंग में से वेरिएंट चुनें (8GB/128GB और 12GB/256GB)
  3. ऑर्डर कनफर्म करने के लिए प्री-ऑर्डर पर क्लिक करें
  4. चेकआउट के समय रकम अदा करें।

OnePlus Nord

OnePlus Nord क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आया है जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है और इसका अपर्चर f/1.75 है, दूसरा कैमरा 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, तीसरा 2MP का मैक्रो कैमरा और चौथा 5MP का डेप्थ सेन्सर है। डिवाइस को ड्यूल LED फ्लैश और OIS सपोर्ट मिलता है। रियर कैमरा से 30FPS पर 4K UHD रिकॉर्डिंग की जा सकती है और 240FPS पर सुपर स्लो-मोशन आइदेव कैप्चर कर सकते हैं। डिवाइस के फ्रंट पर 32MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है जो 105 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आया है।

OnePlus Nord को मेटल-ग्लास सैंडविच डिज़ाइन दिया गया है। डिवाइस को गोरीला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है और फोन में 6.44-inch Full HD+ डिस्प्ले मिल रही है, जिसका रेज़ोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। डिस्प्ले के टॉप पर ड्यूल पंच-होल दिया गया है जिसमें दो सेल्फी कैमरा को जगह दे गई है। हालाँकि Realme X3 फोन में 6.6 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है और यह 120Hz की रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है। रियलमी का दावा है कि फोन 90.5% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो और कोर्निंग गोरीला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आया है।

OnePlus Nord में 4,115mAh की बैटरी दी गई है जिसे 30W फास्ट चार्जिंग दी गई है, जिसके लिए WarpCharge 30T एडाप्टर दिया गया है। OnePlus Nord क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट द्वारा संचालित हैं और यह ओक्टा-कोर CPU है जो 2.4GHz पर क्लोक्ड है और इसे Adreno 620 GPU के साथ पेयर किया गया है। Nord में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज तक मिलता है। OnePlus Nord कंपनी के OxygenOS पर काम करता है जो स्मूद और लॉन्ग-लास्टिंग परफॉर्मेंस का दावा करता है। इस फोन को भी अन्य वनप्लस फोंस की तरह दो साल तक अपडेट मिलेगा और यह 5G रैडी फोन है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo