OnePlus Nord 2 CE के स्पेक्स हुए लीक, बहुत जल्द भारत में लॉन्च होगा नया फोन

OnePlus Nord 2 CE के स्पेक्स हुए लीक, बहुत जल्द भारत में लॉन्च होगा नया फोन
HIGHLIGHTS

Nord 2 CE पर चल रहा है काम

मीडियाटेक डिमेन्सिटी 900 5G प्रॉसेसर द्वारा संचालित होगा फोन

Nord 2 CE डिवाइस में मिलेगा 64MP कैमरा

इस साल की शुरुआत में OnePlus ने Nord Core Edition स्मार्टफोन को लॉन्च किया था जो कि पिछले साल लॉन्च हुए OnePlus Nord का निचला वर्जन था। अब कंपनी एक नए मॉडल पर काम कर रही है।

एक नए लीक से पता चला है कि OnePlus Nord 2 CE को मॉडल नंबर IV2201 और Ivan कोडनेम दिया गया है। डिवाइस की कुछ ज़रूरी जानकारी और स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गई हैं। फोन को BIS सर्टिफिकेशन वैबसाइट पर देखा गया था। यह भी पढ़ें: 3 दिन बाद शुरू होगी Motorola के नए 5G फोन की सेल, 15 हज़ार के अंदर है कीमत

nord 2

सामने आया है कि OnePlus Nord 2 CE में 6.4 इंच AMOLED डिस्प्ले मिलेगी जिसकी रिफ्रेश रेट 90Hz होगी। फोन मीडियाटेक डिमेन्सिटी 900 5G प्रॉसेसर द्वारा संचालित होगा और इसे 6GB से 12GB रैम तक के साथ पेयर किया जा सकता है।

फोन में 128GB और 256GB स्टोरेज मिलेगा। डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा जिसमें एक 64MP प्राइमरी OmniVision लेंस, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP मैक्रो लेंस मिलेगा। फोन के फ्रंट साइड पर डिवाइस में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

nord series

फोन प्री-इन्स्टाल्ड लेटेस्ट एंडरोइड 12 (Android 12) ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा जो कंपनी के अपने ऑक्सिजन OS 12 के साथ काम करेगा। डिवाइस में 4,500mAh की बैटरी मिलेगी जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

यह भी पढ़ें: आखिर क्यूँ 9, 8, 7, और 6 अंकों से शुरू होते हैं Mobile Number, काफी रोचक है इसके पीछे की कहानी, आइए जानते हैं!

कीमत की बात करें तो 2022 की शुरुआत में OnePlus Nord 2 CE को लॉन्च किया जाएगा। फोन को भारत में ₹24,000 (~$317) से ₹28,000 (~$370) के बीच में लॉन्च किया जाएगा।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo