OnePlus Nord 2 5G Green Wood वैरिएंट को मिली इंडिया में एंट्री, बेहद कम है प्राइस, देखें सेल डिटेल्स

OnePlus Nord 2 5G Green Wood वैरिएंट को मिली इंडिया में एंट्री, बेहद कम है प्राइस, देखें सेल डिटेल्स
HIGHLIGHTS

नया वनप्लस का फोन हुआ इंडिया में लॉन्च, बेहद कम है कीमत

OnePlus Nord 2 5G Green Wood Model को इंडिया में मार्किट में 34,999 रुपये में एंट्री मिली है

OnePlus Nord 2 5G Green Wood Model को 26 अगस्त को दोपहर 12 बजे ओपन सेल में लाया जायेगा

ग्लोबल टेक्नोलॉजी ब्रांड, वनप्लस (OnePlus) ने आज घोषणा की कि वनप्लस नॉर्ड 2 5जी (OnePlus Nord 2 5G) ग्रीन वुड (Green Wood Model) 12 जीबी/256 जीबी स्टोरेज मॉडल, जिसमें एक कूल और पाइन-ट्री लुक है, 26 अगस्त को दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह मौजूदा ब्लू हेज़ और ग्रे सिएरा वेरिएंट का तीसरा वेरिएंट है। सभी तीन रंग वेरिएंट coins, keys, sand या किसी अन्य चीज के साथ सह-अस्तित्व के लिए पर्याप्त टिकाऊ हैं जो आपके फोन के साथ जेब साझा कर सकते हैं। यह फिंगरप्रिंट और स्मज रेसिस्टेंट भी है। इसे भी पढ़ें: क्या होता है Internet व कैसे इंटरनेट करता है काम, यहाँ जानें इंटरनेट से जुड़े हर सवाल का जवाब

कब होगी OnePlus Nord 2 5G के इस नए मॉडल की सेल 

वनप्लस नॉर्ड 2 5जी ग्रीन वुड वेरिएंट 34,999 रुपये में लॉन्च हुआ है और यह 26 अगस्त को वनप्लस.इन, वनप्लस स्टोर ऐप, वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर्स और अन्य पार्टनर स्टोर्स पर ओपन सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा इसकी सेल में इसे दोपहर 12 बजे इन सब स्थानों के साथ ही रिलायंस डिजिटल, क्रोमा, विजय सेल्स, बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स, पूर्विका मोबाइल्स, संगीता मोबाइल्स (Reliance Digital, Croma, Vijay Sales, Bajaj Electronics, Poorvika Mobiles, Sangeetha Mobiles) से भी लिया जा सकता है। उपयोगकर्ता OnePlus.in, Amazon.in, OnePlus एक्सपीरियंस स्टोर और अन्य पार्टनर स्टोर पर HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड और EMI लेनदेन पर 1000 रुपये की इंस्टेंट छूट का लाभ उठा सकते हैं। यह ऑफ़र 15 सितंबर, 2021 तक वैध है।  इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम

OnePlus Nord 2 5G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर 

ऑल-न्यू वनप्लस नॉर्ड 2 का डिज़ाइन वनप्लस 9 के समान है, हालाँकि इसमें मामूली बदलाव देखे जा सकते हैं। फ्रंट में वही पंच-होल सेल्फी कैमरा है जो डिस्प्ले के ऊपर बाईं ओर है। पीछे की तरफ, कैमरा सेटअप एलईडी फ्लैश को थोड़ा नीचे की ओर रखा गया है लेकिन बाकी सब वैसा ही है। जैसा कंपनी के पिछले फोन में था। इसे भी पढ़ें: कैसे Aadhaar Card में बदलें मोबाइल नंबर और ऑनलाइन कैसे करें डाउनलोड

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो वनप्लस नॉर्ड 2 (OnePlus Nord 2 5G) 2400×1080 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ 6.43-इंच फ्लुइड AMOLED डिस्प्ले को स्पोर्ट करता है। यह डिस्प्ले एआई-सुपर रेजोल्यूशन और वीडियो एन्हांसमेंट जैसी एआई सुविधाओं द्वारा लैस है। जैसा कि हम आपको ऊपर भी बता चुके है कि OnePlus Nord 2 5G मोबाइल मीडियाटेक डाइमेंसिटी  1200 एआई चिपसेट द्वारा संचालित है, और फोन में आपको एंड्रॉइड 11 आधारित ऑक्सीजनओएस पर काम करता है। स्मार्टफोन को सपोर्ट करने वाली 4500mAh की बैटरी है जो Warp चार्ज 65 को भी सपोर्ट करती है। इसे भी पढ़ें: Jio ने बिगाड़ा Airtel का खेल, 79 रुपये वाले प्लान को पटखनी देने बाजार में आया धाकड़ प्लान, कम पैसे में मिल रहा बहुत कुछ

नॉर्ड 2 में मौजूद कैमरा आदि की बात करें तो आपको बता देते है कि फोन में पीछे की ओर से एक ट्रिपल-लेंस कैमरा सेटअप आपको आसानी से नजर आने वाला है, जिसमें एक 50-मेगापिक्सेल प्राइमरी लेंस है, फोन में आपको एक 8-मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2-मेगापिक्सेल मोनो लेंस मिल रहा है। कैमरा मॉड्यूल पर एक डुअल-एलईडी फ्लैश है और मल्टी-ऑटो फोकस, 30एफपीएस पर 4k वीडियो रिकॉर्डिंग, 10x ज़ूम तक और एआई एन्हांसमेंट जैसी सुविधाएँ से लैस हैं। फोन के फ्रंट पर 32-मेगापिक्सल का Sony IMX615 सेल्फी शूटर है जो पोर्ट्रेट शॉट्स और फेस अनलॉक को सपोर्ट करता है। वनप्लस नॉर्ड 2 भी यूएसबी 2.0 टाइप-सी, डुअल नैनो-सिम, डुअल स्टीरियो स्पीकर और नॉइज़ कैंसलेशन सपोर्ट के साथ आता है।  इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo