OnePlus ने जारी किया Nord N300 5G, अभी किस देश में हुआ लॉन्च ?

OnePlus ने जारी किया Nord N300 5G, अभी किस देश में हुआ लॉन्च ?
HIGHLIGHTS

Nord N300 5G अभी सिर्फ US में किया गया है लॉन्च

डिवाइस $228 (लगभग ₹19,000) की कीमत में सेल किया जाएगा

3 नवंबर से शुरू की जाने वाली है फोन की सेल

जानिए Nord N300 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशंस

अभी के लिए, डिवाइस केवल यूनाइटेड स्टेट्स में ही उपलब्ध कराया जाएगा, जहाँ यह 3 नवंबर से शुरू होने वाली सेल में लाया जाएगा। इसे $228 के प्राइस टैग के साथ लाया जाएगा  जो भारत में लगभग 19,000 रुपये होते हैं।  

यह भी पढ़ें: Vivo X90 के स्पेक्स हुए लीक, 1.5K डिस्प्ले और डिमेंसिटी 9200 से होगा लैस

OnePlus द्वारा Nord स्मार्टफोन सीरीज़ को बढ़ाते हुए Nord N300 5G लॉन्च किया गया है, जो Nord N200 5G के बाद लॉन्च किया गया है। यह डिवाइस Midnight Jade के सिंगल कलर वेरिएंट में आता है- जो कि फिलहाल सिर्फ यूनाइटेड स्टेट्स में 3 नवंबर से शुरू होने वाली सेल में ही उपलब्ध कराया  जाएगा। 

oneplus

Nord N300 5G के बारे में पूरी जानकारी 

इस स्मार्टफोन में चीनी उत्पादक द्वारा 6.5-इंच की IPS LCD स्क्रीन और मीडियाटेक डिमेन्सिटी 810 5G चिपसेट दिया गया है, जो US में मीडियाटेक प्रोसेसर द्वारा संचालित किया जाने वाला पहला फोन है। 

डिवाइस में 4GB रैम दी गई है, यह प्रोडक्ट कंपनी के अपने Oxygen OS पर चलता है, जो कि एंडरोइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। यह स्मार्टफोन 5,000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग अडाप्टर के साथ आता है। 

फोटोग्राफी के लिए, Nord N300 में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन के बैक पर एक डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें एक 48MP सेंसर और 2MP डेप्थ लेंस शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें: अगले साल से 6.1-इंच बेस आईफोन मॉडल को खत्म कर सकता है एप्पल

OnePlus द्वारा इस हैंडसेट के पावर बटन पर एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी शामिल किया है। इसी के साथ स्मार्टफोन के फ्रंट पर एक वॉटर ड्रॉप नौच भी दिया गया है। 

यूनाइटेड स्टेट्स में, इस प्रोडक्ट को $228 (लगभग ₹19,000) की कीमत पर सेल किया जाएगा और यह T-मोबाइल और मेट्रो के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo