वनप्लस की आगामी OnePlus 9 सीरीज़ टेक मार्केट में चर्चा का विषय बनी हुई है। जल्द ही लॉन्च होने वाली इस सीरीज़ में OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro दो फोंस को लॉन्च किया जाएगा। पिछली रिपोर्ट से पता चला था कि सीरीज़ के सस्ते फोन का नाम वनप्लस 9e या वनप्लस 9 लाइट होगा। हालांकि, अब एक नई रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि सीरीज़ के सस्ते फोन का नाम OnePlus 9R होगा। अभी तक वनप्लस ने इस आगामी सीरीज़ को लेकर अधिक जानकारी साझा नहीं की है।
लोकप्रिय टिप्सटर इवान ब्लास ने वॉइस के ज़रिए जानकारी दी है कि वनप्लस 9 सीरीज़ में आने वाले किफ़ायती मॉडल का नाम OnePlus 9R होगा। इसके आलवा, टिप्सटर ने एक तस्वीर भी साझा की है जिसमें सोर्स कोड में इस नाम का पता चला है।
OnePlus 9R से जुड़े लीक के मुताबिक, फोन में 6.5 इंच की 90 हर्ट्ज़ वाली रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलेगी। फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि OnePlus 9R में ड्यूल रियर कैमरा मिलेगा जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा और दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा, फोन में 5,000mAh बैटरी मिलेगी।
लीक के मुताबिक, OnePlus 9 Pro एक फ्लैगशिप फोन होगा। इस फोन में स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट मिलेगा। डिस्प्ले की बात करें तो यह 6.7 इंच की QHD+ डिस्प्ले होगी जो एडेप्टिव 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। लीक से यह भी पता चला है कि डिवाइस में 48MP का प्राइमरी सेन्सर मिलेगा जो Hasselblad ब्रांडिंग के साथ आएगा। इसके अलावा, फोन में 64MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 3.3x जूम कैमरा मिलेगा।
फोन में 4,500mAh की बैटरी मिलेगी जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। रैम व स्टोरेज की बात करें तो डिवाइस में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलेगा।