लॉन्च से पहले लीक हुए OnePlus 9 5G और OnePlus 9 Pro 5G के स्पेक्स

लॉन्च से पहले लीक हुए OnePlus 9 5G और OnePlus 9 Pro 5G के स्पेक्स
HIGHLIGHTS

वनप्लस की नई सीरीज़ के बारे में आई नई जानकारी

23 मार्च को लॉन्च होगी OnePlus 9 सीरीज़

OnePlus 9 Pro 5G के स्पेक्स हुए लीक

OnePlus 23 मार्च को अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोंस OnePlus 9 5G, OnePlus 9 Pro 5G और OnePlus 9R 5G को लॉन्च करने वाली है. इन डिवाइसेज़ के बारे में कई लीक्स सामने आ चुके हैं और कम्पनी ने भी इन फोंस के टीज़र जारी कर के इनके बारे में खुलासा किया है. हाल ही में T-Mobile सपोर्ट पेज की लिस्टिंग से OnePlus 9 5G और OnePlus 9 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस का पता चला है. 

इस लिस्टिंग की जानकारी सबसे पहले टिप्सटर @evleaks ने दी. चलिए जानते हैं T-Mobile के सपॉर्ट पेज से अपकमिंग वनप्लस 9 सीरीज के बारे में क्या-क्या पता चला है. 

OnePlus 9 5G Specs 

OnePlus 9 5G के सपोर्ट पेज पर फोन के फ्रंट की तस्वीर दी गई है और इसके साथ ही स्पेक्स का भी खुलासा हुआ है. OnePlus 9 5G फोन में 6.5 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिल रही है. स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज से लैस है. इसके अलावा, हाई-एन्ड वेरिएंट में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज दिया गया है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 पर काम करेगा और इसके साथ ही ऑक्सीजन OS UI स्किन भी होगी. 

OnePlus 9 5G के रियर पर 48 मेगापिक्सल,  50 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सली सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा  गया है. रियर कैमरा से 30/60fps पर 4K विडियो रिकॉर्ड की जा सकती है. स्मार्टफोन के फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस  4G LTE, 5G, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी/एएक्स, जीपीएस, ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स मिलेंगे. फोन को पॉवर देने के लिए 4500mAh बैटरी मिलेगी जो 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी. 

OnePlus 9 Pro 5G Specs

OnePlus 9 Pro 5G के स्पेक्स की बात करें तो फोन में बड़ी डिस्प्ले और रियर पैनल पर एक्स्ट्रा सेंसर के अलावा सभी स्पेक्स OnePlus 9 5G होने वाले हैं. फोन में 6.67 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा और इसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया जाएगा. इसके अलावा, फोन में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है. फोन एंड्रॉइड 11 के साथ ऑक्सीजन OS पर काम करता है. 

कैमरा की बात करें तो फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा और इसके अलावा, 50 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का कैमरा मिल रहा है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल रहा है. फोन में 4500mAh की बैटरी मिल रही है. 

वनप्लस 9 सीरीज के स्पेक्स लॉन्च से पहले ही सामने आए हैं लेकिन अभी प्राइस का कोई खुलासा नहीं हुआ है. 23 मार्च को आयोजित होने वाले इवेंट में सीरीज़ के बारे में अधिक पता चलेगा. 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo