OnePlus 8 Pro VS OnePlus 8: कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बीच अंतर

OnePlus 8 Pro VS OnePlus 8: कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बीच अंतर
HIGHLIGHTS

अगर हम OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro स्मार्टफोंस के बीच कीमत और स्पेक्स के आधार पर तुलना करके देखें तो पता चलता है कि इन दोनों फोंस के बीच में कीमत का अंतर है

इसके अलावा OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro स्मार्टफोंस में आपको कैमरा के आधार पर अंतर देखने को मिलता है

चीनी स्मार्टफोन निर्माता वनप्लस ने वैश्विक स्तर पर अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन, वनप्लस 8 प्रो और वनप्लस 8 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने पिछले साल से एक साथ दो मॉडल को लॉन्च करने का चलन शुरू किया है, ऐसा ही कुछ वनप्लस 7 और वनप्लस 7 प्रो के लॉन्च को करके कंपनी ने शुरुआत की थी। पहले की तरह, दोनों स्मार्टफोंस में महत्वपूर्ण अंतर है, OnePlus 8 Pro में बेहतर हार्डवेयर और फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें आपको एक क्वाड कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, हालाँकि OnePlus 8 मोबाइल फोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है, फ्रंट कैमरा दोनों ही फोंस में एक जैसे हैं, लेकिन अगर कीमत को देखें तो OnePlus 8 Pro स्मार्टफोन की कीमत OnePlus 8 से कहीं ज्यादा नजर आती है, इसके अलावा इन दोनों स्मार्टफोंस में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलते हैं। हालाँकि इसके बाद भी कुछ अंतर अभी हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro एक दूसरे से कितने अलग हैं। आइये शुरू करते हैं और जानते हैं। 

OnePlus 8 Pro की कीमत 

OnePlus 8 Pro स्मार्टफोन की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट को आप 899  डॉलर यानी लगभग Rs 68,400 की कीमत में खरीद सकते हैं, इसके अलावा अगर इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन की बात की जाए तो आपको बता देते हैं कि इसे आप 999 डॉलर यानी लगभग Rs 76,000 की कीमत में ले सकते हैं। इस मोबाइल फोन को ग्लासिएर ग्रीन, ओनिक्स ब्लैक और अल्ट्रामरीन ब्लू रंगों में मात्र 12GB मॉडल में ही खरीद सकते हैं। इस मोबाइल फोन को 21 अप्रैल से शुरूआत के तौर पर UK में और अन्य यूरोप के देशों या रीजनों में  लिए लाया जाने वाला है, हालाँकि US में इसे 29 अप्रैल से ख़रीदा जा सकता है। भारत में इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है। लेकिन आपको बता देते हैं कि Warp Charge 30 Wireless Charge की कीमत 69.95 डॉलर है, यानी इसे लगभग Rs 5,300 की कीमत में ख़रीदा जा सकता है।

OnePlus 8 की कीमत 

OnePlus 8 स्मार्टफोन की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट को आप 699 डॉलर यानी लगभग Rs 53,200 की कीमत में खरीद सकते हैं, इसके अलावा अगर इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन की बात की जाए तो आपको बता देते हैं कि इसे आप 799 डॉलर यानी लगभग Rs 60,800 की कीमत में ले सकते हैं। इस मोबाइल फोन को ग्लासिएर ग्रीन और इंटरस्टेलर ग्लो में मात्र 12GB मॉडल में ही खरीद सकते हैं। हालाँकि वेरिज़ोन के लिए एक पोलर सिल्वर कलर को भी पेश किया गया है। इस मोबाइल फोन को 21 अप्रैल से शुरूआत के तौर पर UK में और अन्य यूरोप के देशों या रीजनों में सके लिए लाया जाने वाला है, हालाँकि US में इसे 29 अप्रैल से ख़रीदा जा सकता है। भारत में इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है।

OnePlus 8 Pro डिस्प्ले और OS

OnePlus 8 Pro मोबाइल फोन को ड्यूल सिम नैनो के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इस मोबाइल फोन को एंड्राइड 10 के साथ OxygenOS का सपोर्ट दिया गया है। फोन में आपको इसके अलावा एक 6.78-इंच की QHD+ फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले मिल रही है, जो आपको 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल रही है। इसके अलावा इस ओम्बिले फोन को 3D कोर्निंग गोरिला ग्लास का प्रोटेक्शन भी दिया गया है। हालाँकि इतना ही नहीं इसमें आपको 240Hz का टच सैंपलिंग रेट भी मिल रहा है, इसके अलावा फोन में ब्राइटनेस 1300 निट्स के आसपास तक आपको मिलता है।  फोन में आपको 10-bit कलर पैनल भी मिल रहा है और इसमें आपको HDR10+ की रेटिंग भी मिल रही है।   

OnePlus 8 डिस्प्ले और OS

OnePlus 8 मोबाइल फोन को ड्यूल सिम नैनो के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इस मोबाइल फोन को एंड्राइड 10 के साथ OxygenOS का सपोर्ट दिया गया है। फोन में आपको इसके अलावा एक 6.55-इंच की FHD+ फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले मिल रही है, जो आपको 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल रही है। इसके अलावा इस ओम्बिले फोन को 3D कोर्निंग गोरिला ग्लास का प्रोटेक्शन भी दिया गया है।

OnePlus 8 Pro रैम, प्रोसेसर और स्टोरेज 

OnePlus 8 Pro स्मार्टफोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 865 चिपसेट मिल रहा है, इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको 8GB रैम के अलावा 12GB की LPDDR5 रैम का सपोर्ट मिल रहा है। अगर हम स्टोरेज आदि की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको 128GB की और 256GB की UFS 3.0 टू लेन स्टोरेज ऑप्शन मिल रही है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा नहीं सकते हैं।

OnePlus 8 रैम, प्रोसेसर और स्टोरेज 

OnePlus 8 स्मार्टफोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 865 चिपसेट मिल रहा है, इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको 8GB रैम के अलावा 12GB की LPDDR4X रैम का सपोर्ट मिल रहा है। अगर हम स्टोरेज आदि की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको 128GB की और 256GB की UFS 3.0 टू लेन स्टोरेज ऑप्शन मिल रही है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा नहीं सकते हैं।

OnePlus 8 Pro कनेक्टिविटी ऑप्शन्स 

OnePlus 8 Pro  मोबाइल फोन में आपको कनेक्टिविटी के तौर पर 5G सपोर्ट, 4G LTE सपोर्ट, वाई-फाई 6 का सपोर्ट और Bluetooth 5.1 के सपोर्ट के अलावा GPS/A-GPS, NFC USB C का सपोर्ट भी मिल रहा है। इसके अलावा फोन में आपको जरूरी सभी सेंसर आदि भी मिल रहे हैं, इसके अलावा फोन में आपको एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल रहा है।

OnePlus 8 कनेक्टिविटी ऑप्शन्स 

OnePlus 8 मोबाइल फोन में आपको कनेक्टिविटी के तौर पर 5G सपोर्ट, 4G LTE सपोर्ट, वाई-फाई 6 का सपोर्ट और Bluetooth 5.1 के सपोर्ट के अलावा GPS/A-GPS, NFC USB C का सपोर्ट भी मिल रहा है। इसके अलावा फोन में आपको जरूरी सभी सेंसर आदि भी मिल रहे हैं, इसके अलावा फोन में आपको एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल रहा है।

OnePlus 8 Pro कैमरा और बैटरी 

OnePlus 8 Pro मोबाइल फोन में आपको एक क्वाड कैमरा सेटअप मिल रहा है, इस मोबाइल फोन में आपको एक 48MP का Sony IMX689 प्राइमरी सेंसर मिल रहा है, इसके अलावाफों में आपको एक 8MP का सेकेंडरी सेंसर मिल रहा है, साथ ही फोन में आपको एक 48MP का Tertiary सेंसर मिल रहा है, साथ ही आपको एक 5MP का कलर फ़िल्टर कैमरा सेंसर भी मिल रहा है, फोन में आपको 4K विडियो रिकॉर्डिंग 30/60fps पर मिल रही है। इसके अलावा फोन में आपको एक 16MP का Sony IMX471 सेंसर भी मिल रहा है। फोन में मौजूद बैटरी आदि की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इसमें आपको एक 4510mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है, जो Warp Charge 30T को सपोर्ट करती है।

OnePlus 8 कैमरा और बैटरी 

OnePlus 8 मोबाइल फोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है, इस मोबाइल फोन में आपको एक 48MP का Sony IMX586 प्राइमरी सेंसर मिल रहा है, इसके अलावाफों में आपको एक 2MP का सेकेंडरी सेंसर मिल रहा है, साथ ही फोन में आपको एक 16MP का Tertiary सेंसर मिल रहा है, फोन में आपको 4K विडियो रिकॉर्डिंग 30/60fps पर मिल रही है। इसके अलावा फोन में आपको एक 16MP का Sony IMX471 सेंसर भी मिल रहा है। फोन में मौजूद बैटरी आदि की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इसमें आपको एक 4300mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है, जो Warp Charge 30T को सपोर्ट करती है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo