OnePlus के ये तीन फोन नए अपडेट के बाद हो गए हैं और भी ताकतवर

OnePlus के ये तीन फोन नए अपडेट के बाद हो गए हैं और भी ताकतवर
HIGHLIGHTS

OnePlus 8, OnePlus 8 Pro और 8T को मिल रहे हैं नए अपडेट

अपडेट के साथ ही आया है जनवरी एंडरोइड सिक्योरिटी पैच

नोटिफ़िकेशन बार, लॉन्ग-स्क्रीन शॉट आदि को किया गया ओप्टीमाइज़

OnePlus ने अपने 8T के अलावा OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 के लिए नया सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया जा रहा है। भारत में यूजर्स को नया और लेटेस्ट अपडेट जनवरी 2021 सिक्योरिटी पैच के साथ आया है। OnePlus 8T का अपडेट वर्जन नंबर 11.0.7.9.KB05DA है जबकि OnePlus 8 के लिए 11.0.4.4.IN21DA वर्जन नंबर आया है और OnePlus 8 Pro के लिए 11.0.4.4.IN11DA वर्जन नंबर आया है। यह अपडेट ओवर-द-एयर के ज़रिए रोलआउट किया जा चुका है।

कंपनी ने अपने फोरम पर इस बात की पुष्टि की है कि OnePlus 8, OnePlus 8 Pro और 8T को मिलने वाले अपडेट में जनवरी 2021 एंडरोइड सिक्योरिटी पैच के साथ आएगा। अपडेट को क्रम से सभी यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है।

अगर आप OnePlus 8, OnePlus 8 Pro या 8T यूजर्स हैं और आपको अभी तक अपडेट का नोटिफ़िकेशन नहीं मिला है तो सेटिंग्स में जाकर मैनुअली अपडेट की जांच कर सकते हैं। तीनों ही फोंस के अपडेट का चेंजलोग एक जैसा है। अपडेट में लॉन्ग-स्क्रीनशॉट फीचर को भी ओप्टीमाइज़ किया गया है।

साथ ही नोटिफ़िकेशन बार के लिए UI डिस्प्ले इफैक्ट पर भी काम किया गया है। ट्विटर फ्रीजिंग और कुछ यूजर्स के लिए ऐप स्प्लिट-स्क्रीन फेल की समस्या पर भी काम किया गया है। इसके अलावा, सिस्टम स्टेबलिटी को भी इम्प्रूव किया गया है। गैलरी में विडियो प्ले बैक में आ रही समस्या को भी सुलझा दिया गया है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo