OnePlus 7 जल्द होगा लॉन्च: पॉप-अप सेल्फी कैमरा, ट्रिपल रियर कैमरा और स्नैपड्रैगन 855 जैसे फीचर्स की हुई पुष्टि

HIGHLIGHTS

OnePlus के फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 7 के बारे में कई जानकारी सामने आ चुकी है जिन्हें हमने एक साथ इकठ्ठा किया है।

OnePlus 7 जल्द होगा लॉन्च: पॉप-अप सेल्फी कैमरा, ट्रिपल रियर कैमरा और स्नैपड्रैगन 855 जैसे फीचर्स की हुई पुष्टि

ख़ास बातें

  • इस साल तीन फोंस लॉन्च कर सकता है OnePlus
  • फोन में नहीं मिलेगी वायरलेस चार्जिंग और 3.5mm ऑडियो जैक
  • स्नैपड्रैगन 855, पॉप-अप सेल्फी कैमरा और ट्रिपल कैमरा हो सकता है मौजूद

OnePlus का फ्लैगशिप डिवाइस जल्द लॉन्च होने वाला है। ज़ाहिर है, वनप्लस का अगला स्मार्टफोन पिछले OnePlus 6T से बेहतर स्पेक्स ऑफर करेगा और इसे OnePlus 7 नाम दिया जाएगा। 2019 में कम्पनी दो स्मार्टफोंस की जगह तीन स्मार्टफोंस लॉन्च कर सकती है जिसमें एक OnePlus 5G फोन होगा। हालांकि, हो सकता है भारत में केवल स्टैण्डर्ड वर्जन को ही पेश किया जाए। इस साल भारत में OnePlus 7 और OnePlus 7T को लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने अभी इन फोंस की पुष्टि नहीं की है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

भारत में OnePlus पहले अपने फ्लैगशिप फोन OnePlus 7 को लॉन्च कर सकता है। कम्पनी के पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए कहा जा सकता है कि दो-तीन महीनों में कम्पनी अपना यह स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करेगी। OnePlus 7 के बारे में कई जानकारी सामने आ रही हैं कि डिवाइस में पॉप-अप सेल्फी कैमरा, ग्लास बॉडी, इम्प्रूव्ड ऑक्सीजन OS, स्नैपड्रैगन 855 और एंड्राइड 9 पाई को शामिल किया जाएगा और फोन में 3.5mm हेडफोन जैक और वायरलेस चार्जिंग नहीं मिलेगी। OnePlus 7 के बारे में सामने आए लीक्स के बारे में हम इस आर्टिकल में बता रहे हैं।

डिज़ाइन और डिस्प्ले

OnePlus 7 में सबसे बड़ा बदलाव इसका डिज़ाइन होगा। Vivo और Oppo के लेटेस्ट स्मार्टफोंस की तरह OnePlus 7 में भी पॉप-अप सेल्फी कैमरा को शामिल किया जाएगा। रेंडर्स और लाइव इमेज से संकेत मिलता है कि OnePlus 7 के टॉप मिडिल पर पॉप-अप सेल्फी दिया गया है। OnePlus 7 की डिस्प्ले के टॉप पर नौच मौजूद नहीं होगा जिसका मतलब है डिवाइस पर विडियो देखते समय या गेम्स खेलते समय कोई दिक्कत नहीं होने वाली है। रिपोर्ट के अनुसार, OnePlus 7 में 6.5 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी जाएगी जो फुल HD+ रेज़ोल्यूशन के साथ आएगा और यह AMOLED पैनल होगा।

हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर

OnePlus 7 स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से संचालित होगा। OnePlus 6T को कम्पनी ने स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट से लैस होगा। OnePlus 7 का प्रोसेसर OnePlus 6T की तुलना में इसे अधिक पॉवरफुल साझा जा सकता है। OnePlus 7 के लिए कम्पनी X24 मॉडेम का उपयोग कर सकती है जबकि OnePlus 5G में X50 मॉडेम का उपयोग किया जा सकता है। रुमर्स के अनुसार, OnePlus 7 के टॉप-एंड मॉडल को 10GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। सॉफ्टवेयर की बात करें तो OnePlus 7 को एंड्राइड 9 पाई पर आधारित OxygenOS पर पेश किया जाएगा।

कैमरा

यह आगामी हैंडसेट बड़े कैमरा इम्प्रूवमेंट के साथ आएगा। रुमर्स के अनुसार, फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद होगा और डिवाइस के फ्रंट पर पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। रेंडर्स से संकेत मिलते हैं कि OnePlus 7 के टॉप पर सेण्टर में यह पॉप-अप सेल्फी कैमरा मौजूद होगा। यह पॉप-अप केवल सेल्फी ही नहीं बल्कि फेस अनलॉक के लिए भी काम आएगा। डिवाइस के रियर पर 48MP का प्राइमरी कैमरा, 20MP का सेकेंडरी कैमरा दिया जाएगा जो लो-लाइट शॉट्स के लिए होगा और तीसरा 5MP का डेप्थ सेंसर दिया जाएगा जो पोर्ट्रेट शॉट्स के काम आएगा।

अन्य फीचर्स

OnePlus 7 में 4000mAh की बैटरी दी जा सकती है जो डैश चार्जर के साथ आएगी। हाल ही में OnePlus के CEO Pete Lau ने यह खुलासा किया है कि डिवाइस में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट नहीं दिया जाएगा। 

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

और पढ़ें

Microsoft के वायरलेस डिस्प्ले एप्प से अब Xbox One पर खेल सकते हैं PC गेम्स

 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo