OnePlus के लेटेस्ट 6800mAh बैटरी फोन पर बंपर छूट, आजादी की सेल में अंधाधुन गिरी कीमत

HIGHLIGHTS

OnePlus Nord 5 पर अमेज़न सेल में बंपर डिस्काउंट.

चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर 2,250 रुपए की इंस्टेंट छूट.

फोन में स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है.

OnePlus के लेटेस्ट 6800mAh बैटरी फोन पर बंपर छूट, आजादी की सेल में अंधाधुन गिरी कीमत

अगर आप हाल ही में लॉन्च हुए OnePlus Nord 5 स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह मौका आपके लिए बेहतरीन हो सकता है. Amazon पर चल रही इंडेपेंडेंस डे सेल के तहत इस स्मार्टफोन पर भारी छूट मिल रही है. इसकी असल कीमत 31,999 रुपए है, लेकिन अब यह फोन आपको केवल 20,799 रुपए में मिल सकता है. यानी आपकी पूरे 11,200 रुपए की बचत हो सकती है, लेकिन सिर्फ तब जब आप इस ऑफर का सही तरीके से फायदा उठाएं. आइए जानते हैं पूरी डील.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

OnePlus Nord 5 अमेज़न डील

अमेज़न पर वनप्लस नॉर्ड 5 की शुरुआती कीमत अभी भी 31,999 रुपए दिखाई जा रही है, लेकिन कुछ चुनिंदा बैंक कार्ड्स का इस्तेमाल कर आप 2,250 रुपए की इंस्टेंट छूट पा सकते हैं. इस छूट के बाद फोन की प्रभावी कीमत 29,749 रुपए हो जाती है. लेकिन डील यहीं खत्म नहीं होती। अगर आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं, तो बचत और भी ज्यादा हो सकती है.

यह भी पढ़ें: PF Account से घर बैठे निकल जायेंगे पैसे, कैफे जाने का झंझट ख़त्म.. आपके बच्चे भी कर लेंगे ये काम, सीख लो पूरा प्रोसेस

उदाहरण के तौर पर, अगर आप OnePlus Nord CE 4 Lite जैसे फोन को अच्छी कंडीशन में एक्सचेंज करते हैं, तो आपको 8,950 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस मिल सकता है. इससे फोन की फाइनल कीमत गिरकर केवल 20,799 रुपए हो जाती है. ध्यान देने वाली बात यह है कि यह डील एक ऐसे फोन पर मिल रही है जो महज एक महीने पहले लॉन्च हुआ है और मिड-रेंज सेगमेंट में पहले ही अपनी मजबूत जगह बना चुका है. (खरीदने के लिए यहां क्लिक करें!)

OnePlus Nord 5 के स्पेसिफिकेशन

इस फोन में स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है, जो इसे दमदार परफॉर्मेंस देता है. इसके साथ 12GB तक RAM और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है. डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.83 इंच का FHD+ AMOLED पैनल है, जिसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट है, जो गेमिंग और मीडिया देखने के लिए शानदार है.

कैमरे के मामले में फोन के रियर पैनल पर 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है, जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम हैं. वहीं फ्रंट में भी 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, जिसमें 4K वीडियो सपोर्ट भी मौजूद है. फोन को पावर देने के लिए 6800mAh की बैटरी दी गई है और साथ ही 80W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है.

यह भी पढ़ें: Mirzapur ही नहीं, जुर्म और राजनीति की अलग ही दुनिया दिखाती हैं ये 5 वेब सीरीज.. दूसरी वाली देखकर फट जाएगा दिमाग

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo