OnePlus ने लॉन्च किया OnePlus 3T Han Han एडीशन

OnePlus ने लॉन्च किया OnePlus 3T Han Han एडीशन
HIGHLIGHTS

यह फोन ऑक्शन के जरिए ही खरीदा जा सकता है.

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर OnePlus ने OnePlus 3T Han Han एडीशन लॉन्च किया है. इस एडीशन की खरीदारी सिर्फ ऑक्शन के जरिए की जा सकेगी. इस फोन की बिक्री से होने वाली कमाई को चाइना चिल्ड्रेन और टीनेजर फंड को डोनेट कर दिया जाएगा. OnePlus 3T (Gunmetal, 6GB RAM + 64GB memory), अमेज़न पर 29,999 रूपये में खरीदें

इस एडीशन की कीमत 3199 युआन होगी. इस एडीशन में 5.5 इंच फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर मौजूद है. इस डिवाइस में 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है.  बहुत ही भारी डिस्काउंट के साथ ये प्रोडक्ट्स हो सकते हैं आपके

इस डिवाइस में फ्रंट और बैक दोनों कैमरे 16 मेगापिक्सल है. इस डिवाइस में बैटरी 3400mAh है. यह बैटरी रिमूवेबल है. इस डिवाइस में इंटरनल स्टोरेज बढ़ाने का विकल्प मौजूद नहीं है. इससे पहले OnePlus ने मिडनाइट ब्लैक एडीशन लॉन्च किया था. 

आपको बता दें कि OnePlus का OnePlus 3T स्मार्टफोन भारत में काफी लोकप्रिय है. कंपनी ने हाल ही में बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया था. भारत में वनप्लस 3T की कीमत Rs. 29,999 है. 

बहुत ही भारी डिस्काउंट के साथ ये प्रोडक्ट्स हो सकते हैं आपके

सोर्स

 

 

Team Digit

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo