OnePlus 12 नए रंग रूप में हुआ लॉन्च, देखें कीमत और सेल से जुड़ी बड़ी जानकारी

HIGHLIGHTS

कंपनी ने अपने OnePlus 12 के Glacier White Color Option को लॉन्च कर दिया है।

OnePlus 12 Glacier White कंपनी का फोन को दिया हुआ नया ऑप्शन है।

OnsPlus 12 Glacier White Color Option किस प्राइस में लॉन्च हुआ है।

OnePlus 12 नए रंग रूप में हुआ लॉन्च, देखें कीमत और सेल से जुड़ी बड़ी जानकारी

OnePlus की ओर से अभी कुछ समय पहले ही ऐसा कहा गया था कि वह OnePlus 12 Glacier White मॉडल को लॉन्च करने वाला है। अब कंपनी ने जो कहा था, उसे पूरा कर दिया है, कंपनी ने अपने Glacier White Color Option को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अब फोन की कीमत और इसकी सेल डिटेल्स से पर्दा उठा दिया है। आइए OnePlus 12 के नए मॉडल की सभी डिटेल्स पर एक बाजार डालते हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

OnePlus 12 Glacier White की कीमत और सेल डिटेल्स

आपको याद दिला देते है कि OnePlus 12 को कंपनी की ओर से इसी साल जनवरी में लॉन्च किया गया था, फोन को Flowy Emerald और Silky Black कलर ऑप्शन में पेश किया गया था। अब आपको बता देते हैं कि फोन की कीमत से भी पर्दा उठ चुका है। OnePlus 12 Glacier White कलर को आप 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल में 64,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।

OnePlus 12 Glacier White कलर ऑप्शन की सेल 6 जून, 2024 को होने वाली है। इस फोन को Amazon.in और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा OnePlus Experience Stores और अन्य रीटेल आउटलेट्स से खरीदा जा सकेगा।

OnePlus 12 Configurations and Pricing

RAM + Storage ConfigurationPrice (INR)Color Options
16GB RAM + 512GB Storage₹69,999Flowy Emerald
12GB RAM + 256GB Storage₹64,999Silky Black
12GB RAM + 256GB Storage₹64,999Glacier White

OnePlus 12 Glacier White के साथ मिलने वाले ऑफर

कंपनी की ओर से कुछ चुनिंदा बैंक के साथ OnePlus 12 Glacier White के साथ 3000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा जो भी लोग इस फोन को 20 जून से पहले खरीदते हैं तो उन्हें 2000 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिलने वाला है। हालांकि इतने पर ही इस फोन के साथ मिलने वाले ऑफर खत्म नहीं होते हैं।

असल में अगर आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज कर देते हैं और इस नए OnePlus फोन को खरीदने जाते हैं तो यह आपको 12000 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ मिलने वाला है। इसके साथ ही कंपनी ने एक OnePlus Bonus Drop की भी घोषणा की है, यह आपको 3 जून से जून 5 के बीच केवल 99 रुपये की कीमत में मिल रहा है।

जिन भी लोगों की ओर से इस बोनस ड्रॉप को खरीदा जाने वाला है, उन्हें OnePlus Duffel Bag (Silver Gray) कलर बैग मिलने वाला है। अभी के लिए इस फोन को केवल लिमिटेड क्वालिटी में ही सेल के लिए जाया जाने वाला है। हालांकि केवल और केवल कलर के अलावा इस फोन में कुछ सबसे दमदार फीचर भी मिल रहे हैं, जिन्हें कंपनी ने बिल्कुल भी चेंज नहीं किया है।

FeatureDetails
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
Display6.82-inch QHD AMOLED, 120Hz refresh rate, LTPO 4
Rear Camera50MP + 64MP + 48MP triple camera setup
Front Camera32MP selfie camera
Battery5400mAh, 100W charging support
HDR SupportDolby Vision, HDR10+
Fingerprint SensorIn-display fingerprint sensor
Other FeaturesAlert Slider, high-definition content support

OnePlus 12 स्पेक्स और फीचर

वनप्लस ने इस साल की शुरुआत में भारत में वनप्लस 12 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। वनप्लस 12 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 6.82 इंच का QHD AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और LTPO 4 तकनीक के साथ आती है।

फोटोग्राफी के लिए, वनप्लस 12 में 50MP + 64MP + 48MP का ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप है। फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा है। इसके अलावा फोन में 5400mAh की बैटरी है जो 100W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। वनप्लस 12 डॉल्बी विजन, HDR10+ और अन्य HDR कंटेंट का सपोर्ट करता है। इसलिए, यदि आप हाई-डेफ़िनिशन में कंटेंट का अनुभव करना चाहते हैं, तो वनप्लस 12 आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। अन्य फीचर्स में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, अलर्ट स्लाइडर और बहुत कुछ शामिल हैं।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo