OnePlus 11R की लाइव इमेजिस ऑनलाइन की गई स्पॉट, स्पेसिफिकेशंस हैं कुछ खास

OnePlus 11R की लाइव इमेजिस ऑनलाइन की गई स्पॉट, स्पेसिफिकेशंस हैं कुछ खास
HIGHLIGHTS

OnePlus 11 सीरीज़ का नया स्मार्टफोन OnePlus 11R जल्द लॉन्च किया जा सकता है।

स्मार्टफोन की लाइव इमेजिस ऑनलाइन देखी गई हैं।

इससे फोन की काफी स्पेसिफिकेशंस सामने आई हैं।

OnePlus 11R ब्रांड के OnePlus 11 लाइनअप का एक हिस्सा होने वाला है, जो कि, जल्द ही लॉन्च होने की संभावना है। MySmartPrice पर हाल ही में जनता के द्वारा OnePlus 11R प्रोटोटाइप की लाइव इमेजिस देखी गई हैं। यहाँ पर इस अपकमिंग स्मार्टफोन की कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशंस शेयर की गई हैं। आइए उनके बारे में जानते हैं। 

ONEPLUS 11R अनुमानित स्पेसिफिकेशंस 

OnePlus 11R

लाइव इमेजिस की मुख्य स्पेसिफिकेशंस में से एक यह है कि, इस स्मार्टफोन में एक अलर्ट स्लाइडर दिया जा सकता है जो कि, OnePlus 10R और OnePlus 10T में शामिल नहीं था। इसके अतिरिक्त, ये इमेजिस यह भी दिखाती हैं कि फोन में एक IR ब्लास्टर भी शामिल हो सकता है। इसी के साथ, OnePlus 11R इस ब्रांड का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें यह फीचर दिया जा सकता है। 

OnePlus 11R एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैप्ड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ आ सकता है जो कि, TSMC’s 4nm प्रोसेस का उपयोग करके बनाया गया है। स्मार्टफोन में LPDDR5 रैम शामिल होने की संभावना है। 

OnePlus 11R एक ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आने की संभावना है जिसमें एक 50MP कैमरा, एक 2MP लेंस और एक 13MP अल्ट्रावाइड एंगल लेंस शामिल हो सकते हैं। प्राइमरी कैमरा एक Sony IMX766 सेंसर के साथ आ सकता है और फोन के फ्रंट पर, एक 16MP सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी शामिल होने की भी संभावना है। 

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo