OnePlus 11 को यहां करें प्री-बुक, इस कार्ड से बुक करने पर मिलेगा इन्स्टेन्ट डिस्काउंट

OnePlus 11 को यहां करें प्री-बुक, इस कार्ड से बुक करने पर मिलेगा इन्स्टेन्ट डिस्काउंट
HIGHLIGHTS

14 फरवरी से शुरू होगी OnePlus 11 की सेल

प्री-ऑर्डर कर सकते हैं OnePlus 11 5G

अमेज़न पर सेल किया जाएगा स्मार्टफोन

OnePlus 11 भारत में लॉन्च हो गया है। स्मार्टफोन के साथ ही OnePlus 11R ने भी एंट्री ली है। अगर आप OnePlus 11 5G का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो बता दें कि फोन के लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो गए हैं। आप स्मार्टफोन को Amazon India से खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन 14 फरवरी से उपलब्ध हो जाएगा। 

OnePlus 11 5G की कीमत और उपलब्धता 

OnePlus 11 5G को 8GB + 128GB और 16GB+256GB के दो मॉडल्स में पेश किया गया है। पहले मॉडल की कीमत ₹56,999 है, जबकि बाद वाले मॉडल को ₹61,999 की कीमत पर लॉन्च किया गया है। OnePlus 11 5G की प्री-बुकिंग आज से ही शुरू हो चुकी है। ओपन सेल 14 फरवरी को अमेज़न और वनप्लस इंडिया वेबसाइट के माध्यम से शुरू होगी। यहां प्री बुक करें 

यह भी पढ़ें: वेलेंटाइन डे के लिए चाहिए बढ़िया तोहफा तो iPhone 13 Mini क्यों नहीं? Amazon दे रहा है भारी डिस्काउंट

इतना ही नहीं, ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और ईएमआई से खरीदारी करने पर 1000 रुपये का इन्स्टेन्ट डिस्काउंट भी मिल रहा है। एस बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन से पेमेंट करने पर 7.5% इन्स्टेन्ट डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई पर इसे खरीदते हैं तो भी आपको 7.5% इन्स्टेन्ट डिस्काउंट मिलेगा। 

oneplus 11 5g

OnePlus 11 5G स्पेसिफिकेशंस 

OnePlus 11 5G एक 6.7-इंच की QHD+ सैमसंग LTPO 3.0 AMOLED डिस्प्ले से लैस है। फोन की स्क्रीन पर 120Hz रिफ्रेश रेट है और यह 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 20.1:9 का आस्पेक्ट रेश्यो ऑफर करती है। फोन में एड्रीनो 740 GPU के साथ क्वालकॉम स्नैप्ड्रैगन 8 Gen 2 ऑक्टा-कोर चिपसेट है जो फोन को पॉवर देता है।  

हैंडसेट 16GB तक LPDDR5x रैम ऑफर करता है। OnePlus 11 5G में एक 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 के साथ Oxygen OS पर चलता है।  

जहां तक कैमरा की बात है, OnePlus 11 5G के बैक पर एक ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। इसमें OIS सपोर्ट और एक  f/1.8 लेंस के साथ 50MP सोनी IMX890 प्राइमरी सेंसर है। डिवाइस के मेन कैमरा को f/2.2 लेंस के साथ एक 48MP सोनी IMX58 अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और एक 32MP पोर्ट्रेट सेंसर के साथ पेयर किया गया है।  

यह भी पढ़ें: प्री-बुकिंग शुरू होते ही बुक हो गए Galaxy S23 के 1,400 करोड़ रुपये के यूनिट्स

सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए, स्मार्टफोन के फ्रंट पर f/2.4 लेंस के साथ एक 16MP सेंसर मिलता है। OnePlus 11 5G के कनेक्टिविटी फीचर्स 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth v5.3 और GPS आदि हैं। सुरक्षा के लिए डिवाइस एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। इसमें डॉल्बी एटमॉस स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं।  

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo