प्रोफेशनल कैमरा के साथ अगले महीने आ रहा ये दमदार फोन, डिज़ाइन सबसे अनोखा, लेटेस्ट प्रोसेसर, देखें डिटेल्स
ZTE के मोबाइल डिवाइस प्रेसीडेंट Ni Fei ने शुक्रवार को एक Weibo पोस्ट के ज़रिए पुष्टि की है कि कंपनी जल्द ही अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nubia Z80 Ultra चीन में पेश करने वाली है. यह फोन क्वालकॉम के हाल ही में लॉन्च किए गए स्नैपड्रैगन 8 इलीट जेन 5 प्रोसेसर पर काम करेगा. कंपनी ने कैमरा सैंपल भी साझा किया है, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि फोन में 1/1.55-इंच सेंसर दिया जाएगा. इसके अलावा, इस स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट और 380Hz टच सैंपलिंग रेट वाली फुल-स्क्रीन डिस्प्ले मिलेगी. यह डिवाइस पिछले साल के Nubia Z70 Ultra का अपग्रेडेड वर्ज़न होगा.
Surveyलॉन्च टाइमलाइन और स्पेसिफिकेशन्स
Ni Fei और Nubia ने पुष्टि की है कि Nubia Z80 Ultra अक्टूबर में चीन में लॉन्च होगा. इसमें नया Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट मौजूद होगा. साझा किए गए कैमरा सैंपल से पता चलता है कि फोन का प्राइमरी कैमरा f/1.8 अपर्चर और सात-एलिमेंट लेंस सेटअप के साथ आएगा.
इसके डिजाइन की बात करें तो, यह अपने पिछले मॉडल्स की तरह फुल-स्क्रीन डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें नॉच या पंच-होल नहीं होगा. यानी इसमें अंडर-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा दिया जाएगा. डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट और 3,000 इंस्टेंटेनियस टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करेगी.
Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट
क्वालकॉम ने अपना नया Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट बुधवार को सालाना Snapdragon Tech Summit के दौरान पेश किया. यह 3nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर आधारित है और इसे पिछले जनरेशन की तुलना में 20 प्रतिशत तेज़ परफॉर्मेंस देने वाला बताया गया है. इस चिपसेट में दो प्राइम CPU कोर 4.6GHz पर और छह परफॉर्मेंस कोर 3.62GHz पर चलते हैं.
Nubia के अलावा, iQOO, OnePlus और Realme ने भी पुष्टि की है कि उनके आने वाले फ्लैगशिप फोन्स इस नए चिपसेट से लैस होंगे. वहीं, Xiaomi 17 सीरीज़ इस प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाली पहली स्मार्टफोन सीरीज़ बन गई है.
पिछले साल का Nubia Z70 Ultra
नया Nubia Z80 Ultra, पिछले साल आए Nubia Z70 Ultra की तुलना में अपग्रेडेड फीचर्स लेकर आएगा. Z70 Ultra में स्नैपड्रैगन 8 इलीट चिप, 24GB तक रैम, और 6,150mAh बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया था. इसमें 6.85-इंच AMOLED डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप था, जिसमें 50MP प्राइमरी सेंसर और 64MP टेलीफोटो लेंस शामिल था.
Z70 Ultra की शुरुआती कीमत CNY 4,599 (लगभग 53,700 रुपए) थी, जिसमें 12GB + 256GB वेरिएंट पेश किया गया था.
नोट: फीचर्ड इमेज काल्पनिक है!
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile