HIGHLIGHTS
ये दोनों फोन कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन हैं.
Nubia M2, Z17 Mini भारत में जल्द ही लॉन्च किए जा सकते हैं. ये दोनों फोन कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन हैं. इन दोनों स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है. माना जा रहा है कि ये दोनों स्मार्टफोन जून में लॉन्च किए जाएंगे.
SurveyZ17 Mini मिनी एक मिड रेंज्ड स्मार्टफोन है. इसकी कीमत Rs. 25,000 के नीचे होगी. हालांकि इस स्मार्टफोन की की कीमत पता नहीं चल सकी है. इसके अलावा Nubia M2 की कीमत Rs 30,000 के आस पास हो सकती है.
ये दोनों डिवाइस चीन में लॉन्च हो चुकी हैं. Z17 Mini में 13 मेगापिक्सल डुअल कैमरा मौजूद है. इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 652 SoC मौजूद है. इस डिवाइस में 2950mAh बैटरी मौजूद है.
Nubia M2 में 13 मेगापिक्सल डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है. इस डिवाइस में 3930mAh बैटरी मौजूद है. इस डिवाइस में एंड्रॉयड मार्शमेलो 6.0.1 ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है. इस फोन की डिजाइन Nubia M2 Lite के जैसी ही है.