सैमसंग ने अपनी एक आधिकारिक स्टेटमेंट में कहा है कि, अब वह भारत में महज़ अपने 4G/VoLTE स्मार्टफ़ोन ही लॉन्च करेगी. इसके अलावा 3G स्मार्टफोंस को भारत में लॉन्च करना सैमसंग बंद कर रही है.
इसे भी देखें: [Hindi - हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
इसके अलावा आपको बता दें कि सैमसंग के मोबाइल बिज़नेस के VP, मनु शर्मा ने कहा है कि, “लगभग 80 फीसदी स्मार्टफोंस को 4G से लैस स्मार्टफ़ोन के साथ बदला जाएगा. इसके अलावा भविष्य में हम केवल 4G स्मार्टफ़ोन ही भारत में पेश करेंगे.”
इसके अलावा “MY Galaxy” ऐप के लॉन्च के दौरान मनु शर्मा ने कहा कि उन्होंने नॉएडा में स्थित प्लांट पर लगभग Rs. 2,000 करोड़ का खर्च किया है. इससे स्मार्टफ़ोन और अन्य प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग ने इजाफ़ा होगा.
इससे ये साफ़ हो गया है कि सैमसंग भारतीय बाज़ार को अब कुछ सीरियस ले रही है. आपको बता दें कि अगर मार्किट शेयर की बात करें तो सैमसंग के लगभग 48.6 % मार्किट शेयर हैं.
इसके अलावा मनु शर्मा ने यह भी कहा है कि सैमसंग के खाते में लगभग 24 आलग अलग स्मार्टफोंस पहले से ही हैं जो 4G को सपोर्ट करते हैं.
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी टैब S3 साल 2017 में हो सकता है लॉन्च
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम+ अनटूटू पर आया नज़र, 8 मेगापिक्सल कैमरे से लैस