Samsung Galaxy A31 मोबाइल फोन का प्राइस हुआ बेहद कम, जानें क्या है नया प्राइस

Samsung Galaxy A31 मोबाइल फोन का प्राइस हुआ बेहद कम, जानें क्या है नया प्राइस
HIGHLIGHTS

इंडिया में Samsung Galaxy A31 मोबाइल फोन की कीमत अब घटकर 16,999 रुपये रह गई है

इस नॉन-चाइनीज मोबाइल फोन के प्राइस में Rs 1000 की बड़ी कटौती हुई है

इसके अलावा आप Samsung Galaxy A32 मोबाइल फोन को 3000 रुपये के बड़े एक्सचेंज ऑफ़र में ले सकते हैं

Samsung Galaxy A31 मोबाइल फोन की कीमत में इंडिया में बड़ी कटौती देखी गई है। यह मोबाइल फोन अपनी असल कीमत से 1000 रुपये सस्ता हो गया है। अभी हाल ही में Samsung Galaxy A32 को लॉन्च किया गया है, जिसके बाद इस मोबाइल फोन की कीमत में कटौती सामने आई है। हालाँकि इतना ही नहीं आपको बता देते हैं कि कम्पनी ने अपने Galaxy A32 मोबाइल फोन पर एक्सचेंज ऑफर की भी घोषणा की है। इस नए मोबाइल फोन को कई डिस्काउंट और कई तगड़े ऑफर के बाद आप मात्र 21,999 रुपये में ले सकते हैं। 

Samsung Galaxy A31 का क्या है नया प्राइस

आपको बता देते है कि जानकारी मिल रही है कि सैमसंग गैलेक्सी A31 मोबाइल फोन की कीमत अब घटकर मात्र Rs 16,999 रह गई है, यह कीमत इस मोबाइल फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की है। हालाँकि अभी तक इस मॉडल का प्राइस Rs 17,999 था, इसका मतलब है कि मोबाइल फोन की कीमत में 1000 रुपये की बड़ी कटौती हुई है। आप इस मोबाइल फोन को बहुत से रिटेल आउटलेट्स के माध्यम से खरीद सकते हैं, साथ ही यह जल्द ही सैमसंग इंडिया साइट पर भी सेल के लिए आने वाला है। 

Samsung Galaxy A32 पर मिल रहा है तगड़ा एक्सचेंज ऑफर

हालाँकि मात्र Samsung Galaxy A31 के प्राइस में ही मात्र कटौती नहीं हुई है। इसके अलावा Samsung ने अपने Samsung Galaxy A32 मोबाइल फोन पर एक बढ़िया एक्सचेंज ऑफर की भी घोषणा की है। इसका मतलब है कि अगर आप अपने पुराने फोन को नए मोबाइल फोन यानि Galaxy A32 के लिए एक्सचेंज करते हैं तो आपको Rs 3000 का एक्सचेंज ऑफ़र भी मिल सकता है। यह डिस्काउंट आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से मिल रहा है।

Samsung Galaxy A32 5G के स्पेसिफ़िकेशन्स और फीचर 

सैमसंग ने अपने नए किफायती 5G मोबाइल फोन यानी Samsung Galaxy A32 5G को चार अलग अलग कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। इस मोबाइल फोन को ऑसम ब्लैक, ऑसम वाइट, ऑसम ब्लू और ऑसम वायलेट रंगों में लिया जा सकता है। फोन में आपको एक 6.5-इंच की HD TFT डिस्प्ले मिल रही है, जो एक टीयर ड्राप नौच से लैस है, इसे आप Infinity V डिस्प्ले भी कह सकते हैं। 

इतना ही नहीं सैमसंग के इस नए और सस्ते फोन में आपको मीडियाटेक Dimensity 720 ओक्टा-कोर प्रोसेसर मिल रहा है, इसके लावा फोन में आपको दो रैम और स्टोरेज वैरिएंट भी मिल रहे हैं, आपको बता देते है कि इस सैमसंग के लेटेस्ट फोन को आप 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के अलावा 4GB रैम और 128GB की स्टोरेज में लिया जा सकता है। इस मोबाइल फोन में आपको एक माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी मिल रहा है, जिसके माध्यम से आप स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते हैं। 

सैमसंग के नए 5G फोन में मौजूद कैमरा आदि की बात करें तो आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन में आपको एक 48MP का मेन कैमरा दिया जा रहा है, इसके अलावा फोन में एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा भी दिया गया है, इसके अलावा फोन में आपको एक 5MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर भी मिल रहा है। फोन में आपको एक 13MP का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 5000mAh क्षमता की बैटरी 15W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिल रहा है। फोन को बहुत जल्द स्पेन में सेल के लुए लाया जाने वाला है। 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo