Nokia स्मार्टफ़ोन और एक्सेसरीज अब भारत में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध

Nokia स्मार्टफ़ोन और एक्सेसरीज अब भारत में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध
HIGHLIGHTS

Nokia अपने सभी डिवाइस की शिपिंग आपको फ्री दे रहा है, इसके अलावा कंपनी की ओर से आपको 10-दिन की रिटर्न पॉलिसी भी मिल रही है। इसके अलावा कंपनी की वेबसाइट से कोई डिवाइस खरीदते हुए कंपनी पेमेंट प्रोटेक्शन का वादा भी कर रही है।

HMD ग्लोबल अब भारत में Nokia स्मार्टफोन, फीचर फोन और अन्य एक्सेसरीज को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदने का मौक़ा आपको दे रही है, इसका मतलब है कि अब आप इन डिवाइस आदि को भारत में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं। कंपनी ने अब कंपनी की भारत में आधिकारिक वेबसाइट पर अपने सभी प्रोडक्ट्स को लिस्ट कर दिया है, हालाँकि अभी इनमें से सभी खरीदने के लिए उपलब्ध नहीं हुए हैं। इनमें से कुछ को ही आप खरीद सकते हैं। 

वर्तमान में Nokia 8, Nokia 5, Nokia 3 और Nokia 2 स्मार्टफोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से स्मार्टफोन सेक्शन में जाकर ख़रीदा जा सकता है। साथ ही Nokia 6 (2017) और Nokia 6 (2018) स्मार्टफोंस को भी इस लिस्टिंग में रखा गया है, हालाँकि अभी के लिए यह खरीदने के लिए उपलब्ध नहीं हैं।

Amazon दे रहा हैं इन प्रोडक्ट्स पर बेहतरीन डील्स, ब्लूटूथ स्पीकर, इयरफोन और स्मार्टफोन हैं लिस्ट में शामिल

अगर फीचर फोंस की चर्चा करें तो Nokia 3310 ड्यूल सिम, Nokia 150 ड्यूल सिम, Nokia 105 ड्यूल और सिंगल सिम, Nokia 230 ड्यूल सिम, Nokia 130 और Nokia 216 ड्यूल सिम फोंस यहाँ सेल के लिए मौजूद हैं। हालाँकि कंपनी की ओर से अभी हाल ही में पेश किया गया है, Nokia 8810 4G फोन यहाँ इस लिस्टिंग में अभी शामिल नहीं किया गया है। 

Amazon दे रहा हैं इन प्रोडक्ट्स पर बेहतरीन डील्स, ब्लूटूथ स्पीकर, इयरफोन और स्मार्टफोन हैं लिस्ट में शामिल

अगर एक्सेसरीज आदि कि चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि कंपनी ने अपने केस, चार्जर, USB केबल, और इन-एयर हेडफोंस को यहाँ शामिल किया है। हालाँकि इनमें से कोई भी एक्सेसरीज अभी खरीदने के लिए उपलब्ध नहीं है। 

Team Digit

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo