Nokia की फिर हो रही भारत में धमाकेदार वापसी, इस कंपनी के साथ मिलाया हाथ, Flipkart पर मिलेंगे मोबाइल

Nokia की फिर हो रही भारत में धमाकेदार वापसी, इस कंपनी के साथ मिलाया हाथ, Flipkart पर मिलेंगे मोबाइल

Nokia एक बार फिर भारत में धूम मचाने को तैयार है. इस बार साथ है फ्रेंच टेक ब्रांड Alcatel. यह जोड़ी एक प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है, जो Flipkart पर एक्सक्लूसिवली उपलब्ध होगा. यह फोन “Make in India” के तहत लोकली बनाया जाएगा और इसमें स्टाइलस पेन सपोर्ट जैसा शानदार फीचर भी होगा.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Nokia के फीचर फोन्स और मल्टीमीडिया डिवाइस का जलवा तो पहले से ही रहा है, लेकिन अब स्मार्टफोन मार्केट में भी वह वापसी कर रहा है. Nokia और Alcatel की इस पार्टनरशिप से एक हाई-एंड स्मार्टफोन आने वाला है. इसके लिए Flipkart ने पहले से ही Alcatel ब्रांड का डेडिकेटेड सेक्शन तैयार कर लिया है.

लॉन्च डेट साफ नहीं

सटीक लॉन्च डेट अभी अनिश्चित है, लेकिन मार्च में प्लान था जो अब अप्रैल-मई तक खिसक गया है. इस फोन की खासियत होगी इसका स्टाइलस पेन सपोर्ट जो इसको काम और क्रिएटिविटी के लिए एकदम परफेक्ट बनाएगा. भारत में लोकल मैन्युफैक्चरिंग के साथ यह “Make in India” पहल का हिस्सा है, जो इसे और खास बनाता है.

यह भी पढ़ें: नया AC खरीदने का प्लान? जरूर समझ लें ये बात, कम खर्च में कमरा बन जाएगा मनाली, ऑनलाइन खरीदने पर चेक करें ये 3 चीजें

Nokia का नाम तो दुनिया भर में गूंजता रहा है. कई सालों तक फीचर फोन्स से लेकर मल्टीमीडिया डिवाइस तक यह ब्रांड हमेशा टॉप सेलर्स में रहा है. हाल तक Nokia के स्मार्टफोन्स HMD Global के साथ आते थे, लेकिन पिछले साल HMD ने अपना अलग रास्ता चुना. अब Nokia ने Alcatel के साथ हाथ मिलाया है, जो अपने आप में एक नई शुरुआत है. दूसरी तरफ, Nokia टेलीकॉम इक्विपमेंट और नेटवर्क सॉल्यूशंस में भी ग्लोबल लीडर बना हुआ है.

Alcatel है काफी पुरानी कंपनी

Alcatel की जड़ें 1996 से हैं, जब ये भारत समेत कई मार्केट्स में कॉर्डेड मोबाइल फोन्स बेचता था. 2006 में स्मार्टफोन्स के दौर में इसने फोकस बदला और Lucent के साथ टेलीकॉम इक्विपमेंट पर काम शुरू किया. आज Alcatel सिर्फ स्मार्टफोन्स नहीं, बल्कि टैबलेट्स और दूसरी डिवाइस भी बनाता है. भारत में इसकी वापसी “Make in India” के साथ एक बड़ा कदम है. यह दिखाता है कि ब्रांड यहाँ की ग्रोइंग टेक डिमांड को समझता है.

माना जा रहा है कि Nokia और Alcatel का ये कमबैक भारत के स्मार्टफोन मार्केट में नई हलचल लाने वाला है. स्टाइलस सपोर्ट वाला प्रीमियम फोन, Flipkart की एक्सक्लूसिविटी, और “Make in India” का दम—ये सब इसे खास बनाने वाले हैं. लेकिन, क्या नोकिया को पुराना वाला प्यार लोगों से मिलेगा या नहीं, यह देखने वाली बात होगी.

यह भी पढ़ें: Jio का ये प्लान है इकलौता, मिलते हैं इतने बेनिफिट्स की शर्मा जाएंगे Airtel-Vi! अभी कर लें रिचार्ज

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo