Nokia 9 PureView को 24 फ़रवरी को लॉन्च किया जाना है और लॉन्च इवेंट से कुछ दिन पहले ही डिवाइस का आधिकारिक रेंडर सामने आ गया है जिससे डिवाइस के डिज़ाइन के बारे में जानकारी मिली है।
Nokia 9 PureView लम्बे समय से लीक्स में आता रहा है। इस स्मार्टफोन को पहले ही कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर देखा जा चुका है और फोन के कई हाई-क्वालिटी रेंडर्स भी देखने को मिले हैं। इसी बीच, एक टिप्स्टर ने स्मार्टफोन के आधिकारिक रेंडर्स को लीक किया है। ये तस्वीरें MWC शुरू होने से कुछ ही दिन पहले इन्टरनेट पर आ चुकी हैं। कम्पनी ने 24 फ़रवरी को MWC में आयोजित इवेंट में फोन को लॉन्च करेगी।
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
पिछली तस्वीरों की तरह, लेटेस्ट रेंडर में डिवाइस का ब्लू कलर वैरिएंट देखा गया है। अभी फोन का कोई अन्य कलर सामने नहीं आया है। Nokia 9 PureView को हाल ही में, FCC सर्टिफिकेशन मिला था और इसे चीन में 3C बॉडी का अप्रूवल भी मिल गया है। फोन को स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट और 6GB रैम के साथ गीकबेंच पर देखा गया है। गीकबेंच पर डिवाइस को सिंगल कोर टेस्ट में 2121 और मल्टी कोर टेस्ट में 6911 स्कोर प्राप्त हुआ है।
इस फोन की सबसे बड़ी खासियत डिवाइस में मौजूद पेंटा-कैमरा सेटअप है जो 64MP के इफ़ेक्ट वाली तस्वीरें क्लिक करेगा। रिपोर्ट के अनुसार, कैमरा सेटअप में दो 12MP सेंसर्स, दो 16MP सेंसर्स और एक 8MP का सेंसर होगा। ऐसा भी दावा किया जा रहा है, कि फोन के पांचों सेंसर्स से एक साथ तस्वीरें क्लिक की जा सकती हैं, जिसे बेहतर लो-लाइट फोटोग्राफी की उम्मीद है।
रिपोर्ट के अनुसार, Nokia 9 PureView में 5.99 इंच की AMOLED डिस्प्ले होगी जो क्वैड HD+ रेज़ोल्यूशन और HDR10 सपोर्ट के साथ आएगी। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा जिसे 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। ऐसा भी हो सकता है कि डिवाइस का एक वैरिएंट 4GB रैम और 128GB स्टोरेज से लैस हो। यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन गूगल के एंड्राइड वन प्रोग्राम के तहत एंड्राइड 9 पाई पर लॉन्च हो सकता है और डिवाइस में 4,150mAh की बैटरी दी जेअगी जो 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा।
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile